CHHAAVA
Vicky Kaushal की नई फिल्म CHHAAVA-MOVIE ने Box office पर जबरदस्त कोहराम मचा रक्खा है। यह फिल्म 14 फरवरी (Valentine’s Day) को रिलीज होते ही पहले Week end में 100 करोड़ रुपये का collection पर कर गयी । लक्ष्मण उटेकर द्वारा Direct की गई इस फिल्म ने ऋतिक रोशन, सलमान खान और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों की Block-buster फिल्में भी इसकेआगे पानी भर्ती नजर आ रही हैं CHHAAVA-MOVIE का छलावा देखकर लगता है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में पुराने कई records तोड़ सकती है।
फिल्म ने अपने पहले दिन ही 33.1 करोड़ रुपये कमाए जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई।
इसके अलावा CHHAAVA-MOVIE ने ‘गली बॉय’ को पीछे छोड़ते हुए Valentine’s Day पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का title भी जीता।
दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़ रुपये कमाए और दो दिनों में इसका total collection 72.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
CHHAAVA-MOVIE के box office पर जबरदस्त performance का आलम ये है की दर्शकों ने CHHAAVA-MOVIE और विक्की कौसल को सर आँखों पर बिठा लिया है उनके बीच खूब पसंद की जा रही है। अगर यही आलम रहा तो यह फिल्म कई और records ध्वस्त का सकती है।
Vicky Kaushal के एक्टिंग और फिल्म की स्टोरी ने ऐसा समां बांधा की दर्शक अपनी सीटों से उठ नहीं पाए ऐसा लगा की सब सीटों से चिपक गएँ हों|
Also Read: Sikandar: Upcoming Salman Khan’s Movie, Story Line, Cast, Release Date and Reason to watch?
CHHAAVA : Box office पर मचाया धमाल 3 दिन में 121 करोड़ का collection
Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की historical period फिल्म CHHAAVA-MOVIE ने box office पर जबरदस्त performance दिखाई है। फिल्म ने अपने पहले ही Week end में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक यह फिल्म तीसरे दिन यानी रविवार को करीब 49.03 करोड़ रुपये अपने नाम कर चुकी है इस तरह 3 दिनों में CHHAAVA-MOVIE ने भारत में कुल 121.43 करोड़ रुपये का collection अपनी झोली में डाला है|
अगर मोटा मोटा समझे तो ये फिल्म 2025 की पहली फिल्म है जिसने पहले Week end में ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई झटकी है।
महाराष्ट्र में CHHAAVA-MOVIE ने records तोड़ कमाई की है Vicky Kaushal की यह फिल्म उत्तर भारत में भी बहुत पसंद की गई है। रविवार को तो फिल्म ने हर जगह तूफ़ान ला दिया।
आगामी बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है और लगता है इस मौके पर महाराष्ट्र में फिर से records तोड़ कमाई होने की संभावना प्रबल है।
CHHAAVA-MOVIEने box office पर जो तूफान लाया है, वह साबित करता है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है और आने वाले दिनों में यह फिल्म बहुत ऊंचाइयों तक जाने वाली है
Also Read: Baaghi 4 : Action and Drama based Thriller Movie, Crew, Cast & Release Date
Week end में 116.5 करोड़ का collection और तीसरे दिन बनाए नए records
Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म CHHAAVA-MOVIE ने box office पर नए आयाम हासिल कर Week end में 116.5 करोड़ का collection अपने नाम कर इन तीन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया : ‘फाइटर’, ‘टाइगर जिंदा है’, और ‘पद्मावत’ जैसी Block-Buster Movie अपने पहले Week end में क्रमशः 115.30 करोड़, 114.93 करोड़ और 114 करोड़ रुपये ही कमाए थे।
CHHAAVA-MOVIE ने दुनियाभर में भी धूम मचाई है। फिल्म के दूसरे दिन के कमाई लगभग 53 करोड़ रुपये रही जिससे इसका world wide collection 100 करोड़ के आकड़े को पार कर गया।
World wide box office पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म Vicky Kaushal की 6वीं और Rashmika Mandanna की 8वीं फिल्म है।
फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया है कि CHHAAVA-MOVIE दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैऔर उसका कोहराम विदेशों तक में नहीं थम रहा है।
CHHAAVA movie review