Site icon Newz Ticks

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme: क्या है ग्रामीण रोजगार में नया युग, जानते हैं 5 बड़े अंतरों के साथ

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme | AI Generated

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme

क्या है ग्रामीण रोजगार में नया युग, जानते हैं 5 बड़े अंतरों के साथ..

भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) देश की रीढ़ मानी जाती है और पिछले लगभग 20 सालों से MGNREGA ने गांवों में रोजगार देने में अहम भूमिका निभाई है।

अब केंद्र सरकार Rural Jobs Scheme को और आधुनिक बनाने की तैयारी में है। इसी दिशा में Viksit Bharat – Guarantee for Employment & Livelihood Mission (Gramin) यानी VB-G RAM G Scheme को लाने का प्रस्ताव सामने आया है।

PTI रिपोर्ट्स के अनुसार – सरकार संसद में एक नया बिल पेश करने की तैयारी कर चुकी है जिसका मकसद 2005 के पुराने MGNREGA कानून की जगह एक नया और मजबूत कानून लागू करना है। यह बदलाव Developed India 2047 के विज़न से जुड़ा हुआ है।

Also Read: Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के भविष्य को मजबूत बनाने की बेहतरीन योजना

 

VB-G RAM G Scheme क्या है?

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme | AI Generated

VB-G RAM G Scheme को ग्रामीण विकास का नया मॉडल कहा जा रहा है इसमें सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि आजीविका (Livelihood), इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि से जुड़े कामों को भी साथ जोड़ा गया है।

नए कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को ज्यादा काम के दिन, बेहतर प्लानिंग और तेज़ भुगतान जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।

बताते चलें की संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चल रहा है और इसी दौरान इस बिल को पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

 

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme: | 5 बड़े अंतर

(i). Funding Pattern में बड़ा बदलाव

MGNREGA में पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती थी। लेकिन इस नई Rural Jobs Scheme में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर खर्च साझा करेंगी, आइये अनुपात समझते हैं –

इस मॉडल की तुलना अगर अन्य Central-State Schemes से की जाए तो यह जिम्मेदारी साझा करने वाला सिस्टम ज्यादा Sustainable माना जा रहा है ।

 

(ii). ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती

VB-G RAM G Scheme सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि पूरे ग्रामीण Eco System को मजबूत करने पर फोकस करती है, जिसकी वजह से

इन बदलावों से गांवों में कई Business Activities बढ़ेंगी और Long Term Livelihood के मौके बनेंगे।

Also Read: Tax Pragya: Deloitte का नया AI Based Super Fast Tax Research Platform

 

(iii). रोजगार के दिनों में बढ़ोतरी

MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme | AI Generated

MGNREGA के तहत अभी तक एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी मिलती थी लेकिन अब VB-G RAM G Scheme में इस सीमा को बढ़ाकर 125 दिन करने का प्रस्ताव है, जिससे –

यह बदलाव ग्रामीण परिवारों को साल भर आर्थिक सहारा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

(iv). खेती के सीजन में काम पर रोक

VB-G RAM G Scheme का एक खास पहलू खेती से जुड़ा है जिसमे बुआई और कटाई के समय करीब 60 दिन का विशेष पीरियड तय किया गया है, जिससे –

इससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और Irrigation Projects भी मजबूत होंगे।

 

(v). Weekly Payment System

MGNREGA में मजदूरी का भुगतान अक्सर 15 दिन या उससे ज्यादा समय में होता था लेकिन नए कानून में Weekly Payment या काम पूरा होने के 15 दिन के अंदर भुगतान अनिवार्य किया गया है, जिससे –

यह मॉडल Urban wage systems से मिलता-जुलता माना जा रहा है।

KDS Hotels

 

अगर समझें तो: MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme की तुलना साफ दिखाती है कि सरकार Rural Employment India को एक नए स्तर पर ले जाना चाहती है।

जहाँ 125 दिन का रोजगार, बेहतर Payment system और Agriculture friendly मॉडल ग्रामीण भारत को Developed India 2047 के लक्ष्य के करीब ले जाने में मदद कर सकता है।

वहीँ अगर यह बिल संसद से पास होता है तो यह ग्रामीण रोजगार इतिहास का सबसे बड़ा Structural Reform माना जाएगा।


More About :  MGNREGA vs VB-G RAM G Scheme


 

Exit mobile version