Site icon Newz Ticks

Microsoft and OpenAI, $100 अरब डॉलर ज्वाइंट वेंचर | क्या दुनिया में कुछ नया होने वाला है ? क्या सब कुछ बदल जाएगा ?

Microsoft and OpenAI

Microsoft and OpenAI

Microsoft and OpenAI – $100 अरब डॉलर ज्वाइंट वेंचर | Let’s find in details

आने वाला युग AI का है और इसकी शुरुआत हो चुकी है प्रोडक्शन से लेकर कंजप्शन तक हर चीज लगभग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट बेस्ड है प्रत्येक कम्पनी अपने वर्चस्व के लिए प्रतिदिन बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में कुछ नया कर रही है।

अनुमानित $100 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट, ‘Stargate‘ नामक सुपर कंप्यूटर – Microsoft  ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा करके सब को अचंभित कर दिया है|

Microsoft & OpenAI

नोट: ये भी पढें ।

Stargate :  Project in brief –


1- 100 अरब डॉलर का स्टारगेट नामक सुपर कंप्यूटर बनाने की घोषणा की
2- मुख्य उद्देश्य एडवांस्ड AI एप्लीकेशंस को मैनेज करना है
3- मुख्य उद्देश्य AI की अनंत क्षमताओं को उजागर करना है
4- तकनीकी क्षेत्र को विकसित और उन्नत बनाना है


पिछले कई समय से आर्टिफिशियल इंटेलेजन्स  बिजनेस के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और ओपन ए आई कुछ ऐसी परियोजनाओं पर एक साथ काम कर रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य डाटा सेंटर्स के बढ़ते महत्व को समझना है और एडवांस्ड आई क्षमता को रेखांकित करना है जिसके लिए उन्होंने एक बहुउद्देशीय महत्वाकांक्षी योजना जिसका नाम ‘Stargate’ सुपर कंप्यूटर है की घोषणा करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया यह परियोजना लगभग 100 अरब डॉलर की हो सकती है जिसका निकट भविष्य में प्रारूप भी देखा जा सकता है|

2028 में लांच होने वाला ‘Stargate‘ सुपर कंप्यूटर, सुपर कम्प्यूटर्स की श्रृंखला में प्रमुख होगा जो की मौजूदा डाटा सेंटर्स की तुलना में 100 गुना अधिक महंगा प्रोजेक्ट है जिसको स्वय माइक्रोसॉफ्ट द्वारा फाइनेंस की जाने की उम्मीद है और अगले 6 सालों में बनाने की तैयारी की जा रही है|

अगर बात करें Microsoft के बहु उद्देशीय प्रोजेक्ट जो OpenAI के साथ थर्ड फेस के द्वारा आगे बढ़ रहा है जिसमें Stargate बहु चरणीय कार्य योजना का टॉप पिलर है इसमें केवल हार्डवेयर का ही नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट चिप्स को निर्मित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक अच्छा खासा निवेश कर रही है, चौथे चरण के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक छोटा सुपर कंप्यूटर निर्मित कर 2026 तक चालू करने की प्रक्रिया में भी है|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग के लिए GPU की कमी के कारण, हाई कॉस्ट AI चिप्स की कमी के चलते कम्पनीज को इसके बारे में सोचने को मजबूर कर दिया है चूँकि Generic AI की मांग प्रतिदिन बढ़ रही है जिसके कारण स्पेशल डाटा सेंटर्स की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है, हर क्षेत्र में इसके प्रतिस्थापन की संभावना भी बहुत तेजी से बढ़ रही है|

 

 Microsoft and OpenAI

 

की साझेदारी AI के इनोवेशन में एक मुख्य कारण है जो इसको सबसे अलग और अग्रणी बनाने के लिए प्रेरित करता है Stargate का विकास में निवेश करके माइक्रोसॉफ्ट का सिर्फ एक उद्देश्य है AI की क्षमताओं को परिवर्तनकारी रूप से बहुत आगे बढ़ाना है और उसके द्वारा अलग-अलग डोमेन्स में प्रगतिशील व परिवर्तनकारी बदलाव भी लाना है|

जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वर्चस्व की दौड़ तेज हो रही है Stargate जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट प्रोजेक्ट्स के संभावनाएं भविष्य में प्रबल होती जा रही है जो एक आदर्श बदलाव का इशारा करती है|

सहयोग, समावेश, आगे बढ़ाने की दिशा तकनिकी में कुछ नया करना AI के भविष्य को अधिक प्रगतिशील, परिवर्तनकारी, बहुउद्देशीय होने का इशारा कर रही है जिसकी छाप सभी उद्योगों में देखी जा सकेगी , ये एक नए युग का तकनीकी निर्माण है|

partnership

Exit mobile version