Site icon Newz Ticks

New Income Tax Act 2025: इंडिया के टैक्स सिस्टम में क्या क्या बदलाव हैं ?

New Income Tax Act 2025

New Income Tax Act 2025 | AI Generated

New Income Tax Act 2025

इंडिया के टैक्स सिस्टम में क्या क्या बदलाव हैं?

1 April 2026 से देश में एक ऐसा बदलाव होने जा रहा है जिसकी चर्चा आज हर Finance expert और Tax consultant कर रहा है।

पुराने Income Tax Act 1961 की जगह अब नया Income Tax Act 2025 लागू होने वाला है।

संसद इस नए अधिनियम को अगस्त 2024 में ही मंजूरी दे चुकी है और अब इसके बेस पर पूरे Tax system को simple बनाया जा रहा है वहीं कई विशेषज्ञों के मुताबिक यह बदलाव भारत के Tax ढांचे में 63 साल बाद आने वाला सबसे बड़ा Reform माना जा रहा है।

Also Read: Bitcoin Crash: Crypto Market में बढ़ता Panic और ‘2025’ की बड़ी गिरावट की असली वजह…

 

क्यों ज़रूरी था New Income Tax Act 2025?

1961 वाला कानून बहुत लंबा, जटिल और पुरानी भाषा से भरा हुआ था कई Provisions आज के Digital Economy Model से Match नहीं कर रहे थे|

अगर समझें तो ये वैसे ही है जैसे एक पुरानी किताब का हर पन्ना outdated लगने लगे, वैसा ही हाल पुराने कानून का था।
इसीलिए Modern, clean और समझने में आसान कानून की ज़रूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

 

नए कानून की सबसे बड़ी खासियतें

New Income Tax Act 2025 | AI Generated

CBDT Chief Ravi Agrawal ने India International Trade Fair (IITF) के दौरान बताया कि पूरी कोशिश है कि नया सिस्टम Tax compliance को आसान, friendly और कम confusing बनाए।

 

नए ITR Forms कब आएंगे?

CBDT के अनुसार नए ITR forms, TDS quarterly returns और बाकी सभी tax forms को बिल्कुल नए तरीके से redesign किया जा रहा है इस काम में Directorate of Systems और Tax Policy Division मिलकर काम कर रहे हैं।

लक्ष्य है कि January 2026 तक सारे Forms और Rules तैयार हो जाएं।

इस Advance Timeline से Software Companies, Chartered Accountants और Financial Institutions को अपने Tools और Systems को Upgrade करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी बड़े Syllabus बदलने पर Students को पहले से तैयार होने का मौका दे दिया जाए।

Also Read: Income Tax Refund 2025; Big Update – कब तक आएगा Refund? CBDT Announced The Timeline…

 

New Income Tax Act 2025 कब लागू होगा?

नया कानून आधिकारिक रूप से 1 April 2026 से लागू होगा यानी Financial Year 2026-27 से हर taxpayer को नए नियमों के तहत ही process करना होगा।

Expert circles में इसे “Next-Gen Tax Framework” नाम से भी highlight किया जा रहा है।

KDS Hotels

पुराने कानून के मुकाबले नया कानून कितना Simple?

Comparison देखने पर बदलाव साफ नज़र आते हैं

ये बदलाव सिर्फ Numbers नहीं हैं बल्कि एक संकेत हैं कि पूरा कानून अब ज्यादा Structured और Logically Arranged हो चुका है जैसे किसी पुरानी dictionary को modern pocket version में बदल दिया जाए यानी हल्का, साफ और जल्दी समझ आने वाला।

 

Taxpayers Lounge और CBDT की तैयारी

IITF के दौरान Taxpayers Lounge के शुभारंभ पर CBDT Chief ने बताया कि नए forms और rules को finalise करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और उद्देश्य है कि हर tax संबंधित प्रक्रिया जितनी smooth हो सके उतनी smooth हो।

यह lounge उन लोगों के लिए एक Awareness Zone की तरह काम कर रहा है जहां real time information और demo setup के जरिए visitors को नए सिस्टम की झलक दिखाई जा रही है।

 

क्या बदलेगा और क्या नहीं?

(i). क्या बदलेगा

(ii). क्या नहीं बदलेगा

इससे साफ है कि नया कानून किसी के ऊपर Extra Financial Burden नहीं ला रहा है बल्कि पूरा Focus सिर्फ Simplification और Transparency पर है।

 

Future Ready System 

New Income Tax Act 2025 भारत के Tax Landscape को एक Modern, Simplified और Globally Competitive दिशा में ले जाने वाला कदम है अब जैसे-जैसे Rules और Forms January 2026 तक तैयार होंगे वैसे ही पूरे देश में एक स्थिर और आसान Taxation Environment बनने की उम्मीद बढ़ेगी।

Digital India Era में यह बदलाव समय की जरूरत भी था और एक मजबूत Future Ready System का foundation भी।


More About : New Income Tax Act 2025

 

Exit mobile version