Site icon Newz Ticks

New Rajdoot Bike : मार्केट मे लॉन्च हुई दमदार इंजन के साथ Rajdoot बाइक, जाने Price, Launch Date के साथ फीचर और अन्य जानकारी

New Rajdoot Bike

New Rajdoot

New Rajdoot Bike – भारत की सड़कों पर राज करने, बुलेट जैसी बाइक को टक्कर देने,  दमदार इंजन के साथ एस्कॉर्ट्स कंपनी वही भरोसे के साथ नई राजदूत बाइक लांच करने वाली है|

बात करें दमदार बाइक की तो राजदूत अब यामाहा के साथ मिलकर भारत की बाजार में दोबारा क्लासिक 350 के साथ एंट्री करने जा रहा है इस बाइक में पहले से ज्यादा टॉर्क और पावर बुलेट जैसी बाइक्स को करारा टक्कर देगी|

अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस क्रूजर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक होंगे डुएल चैनल ABS मिलने की भी संभावना है तथा फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रेयर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है|

इस बाइक का क्रूजर लुक आपको दीवाना बना सकता है इसके अंदर आयल कूल्ड इंजन और डिजिटल मीटर इसको एक नई पहचान देता है , फ्रंट में हैलोजन लैंप हो सकता है इसके सामने दूर दूर तक तक रॉयल एनफील्ड नजर नहीं आएगी ।

New Rajdoot Bike : Price and Launch Date

अगर कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में लगभग डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच में हो सकती है कंपनी ने अभी इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया है की कब लॉन्च होगी, अनुमान यह है कि यह बाइक वर्ष 2024 के मध्य या अंत में लॉन्च हो सकती है

वैसे तो भारत के बाजार में कई प्रीमियम सेगमेंट की क्रूजर बाइक मौजूद हैं पर 70 के दशक की राजदूत बाइक जिसने लोगों के बाइक खरीदने के सपने को पूरा किया था की दोबारा एंट्री रॉयल एनफील्ड जैसी बाइकों के लिए एक नया चैलेंज लेकर आ रही है और देखते है की क्या नई राजदूत फिर से वही भरोसा कायम कर पाती है या नहीं|


Also Read:

Apple iPhone 15 Pro : Flipkart Discount Offer 9,000 रुपये से ज्यादा का


Yamaha will sale officially Rajdoot bikes

Exit mobile version