NPS UPS and APY New Fee List
Effective From October 2025 – Explore Full Details
Pension Schemes में निवेश करने वालों के लिए सरकार की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है National Pension System (NPS), Atal Pension Scheme (APY), NPS-Light and Unified Pension Scheme (UPS) के Fees Structure में सुधार किया गया है
यह बदलाव Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) ने किया है और इसे 1st-Oct-2025 से लागू किया जाएगा।
नए नियमों के बाद Pension Schemes का संचालन और भी सरल और पारदर्शी होगा जिसमे छोटे निवेशकों के लिए Atal Pension Scheme और NPS-Lite अब भी सबसे किफायती विकल्प हैं और वहीं बड़ी राशि निवेश करने वालों के लिए भी वार्षिक चार्ज बेहद कम रखे गए हैं।
इस बदलाव से Pension Schemes की लोकप्रियता और भरोसा दोनों बढ़ने की संभावना है।
पिछली बार यह फीस जून 2020 में तय की गई थी अब लगभग 5 साल बाद नया नियम लागू होगा। इस बदलाव का सीधा असर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के Pension निवेशकों पर पड़ेगा।
Also Read: Term Insurance Vs Traditional Life Insurance: Simple Comparison and Company Details in 2025
NPS UPS and APY New Fee List | Government Section
Financial Express की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सेक्टर के Subscribers के लिए Fees Structure इस प्रकार होगा –
- e-PRAN Kit: 18 Rs.
- Physical PRAN कार्ड: 40 Rs.
- वार्षिक Maintenance Charge (AMC): 100 Rs.
- Transaction Charge: कोई शुल्क नहीं
इससे सरकारी कर्मचारियों को खाता खोलने और संभालने में ज्यादा अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।
Atal Pension Scheme (APY) और NPS-Lite में Charge
छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए यहां पर चार्ज सबसे कम रखा गया है:
- खाता खोलने का शुल्क: 15 Rs.
- वार्षिक Maintenance Charge: 15 Rs.
- Transaction Charge: कोई नहीं
इस वजह से यह Scheme अब भी कम खर्चीली और सुविधाजनक मानी जाएगी।
Private Sector NPS और NPS वात्सल्या में फीस
Private Sector के निवेशकों के लिए भी शुल्क लगभग सरकारी सेक्टर जैसा ही रहेगा –
- e-PRAN Kit: 18 Rs.
- Physical PRAN कार्ड: 40 Rs.
- Transaction Charge: कोई नहीं
वार्षिक Maintenance Charge (AMC) Corpus के आधार पर
AMC को खाते में मौजूद निवेश राशि (Corpus) के आधार पर तय किया गया है-
- शून्य Balance खाते: कोई शुल्क नहीं
- Rs. 1 से Rs. 2 लाख तक: 100 Rs.
- Rs. 2,00,001 से Rs. 10 लाख तक: 150 Rs.
- Rs. 10,00,001 से Rs. 25 लाख तक: 300 Rs.
- Rs. 25,00,001 से Rs. 50 लाख तक: 400 Rs.
- Rs. 50 लाख से अधिक: 500 Rs.
स्पष्ट है कि बड़ी निवेश राशि पर शुल्क धीरे-धीरे बढ़ेगा लेकिन तुलना की जाए तो यह अब भी काफी कम है उदाहरण के तौर पर यदि बैंक खातों की वार्षिक फीस या Demat Account Charges की तुलना में यह खर्च बहुत ही कम है।
Also Read: EPFO Death Relief Fund 2025: Now You Will Get a Benefit of Rs 15 Lakh
UPS ग्राहकों के लिए खास नियम
Unified Pension Scheme (UPS) के सरकारी सेक्टर वाले ग्राहकों के लिए यह नए चार्ज फिलहाल सिर्फ Accumulation Phase यानी निवेश जमा करने की अवधि में लागू होंगे जब निकासी या Payout का समय आएगा उस चरण के लिए अलग नियम तय होंगे।
NPS UPS and APY New Fee List | क्यों किया गया यह बदलाव?
PFRDA का मानना है कि तेजी से बढ़ते निवेशकों और टेक्नोलॉजी में सुधार के चलते Fees Structure को Update करना जरूरी था नई व्यवस्था से किस पर क्या असर पड़ेगा आइये जानते हैं –
- छोटे निवेशकों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
- बड़े निवेशकों को भी Corpus के हिसाब से ही चार्ज देना होगा।
- सभी Schemes में पारदर्शिता बनी रहेगी।
More About : NPS UPS and APY New Fee List