Site icon Newz Ticks

Bihar Elections 2025: First Phase Voting and 3.75 Crore Voters, Know Who All Are in the Fray

Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025 | AI Generated

Bihar Elections 2025

First Phase Voting and 3.75 Crore Voters and  Know Who All Are in the Fray

Bihar Elections 2025 | मुख्य बातें एक नज़र में

Also Read: Banking Reform 2025: Merger and Privatisation of Major Public Sector Banks in India, A New Roadmap Released For the Banking Sector…


Bihar Elections 2025 | AI Generated

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है ये जिले हैं –

 

इन 18 जिलों में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता मतदान कर रहे हैं इनमें से

मतदाता शामिल हैं और मतदान के लिए 45,341 Polling Booths बनाए गए हैं जहां Election Commission ने सभी जरूरी सुविधाएं दी हैं।

 

Bihar Elections 2025 | पहले चरण में कितने उम्मीदवार मैदान में?

पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं  इनमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

सबसे अधिक 20 उम्मीदवार कुढ़नी और मुजफ्फरपुर सीट पर हैं जबकि भोरे, अलौली और परबत्ता सीटों पर केवल 5 उम्मीदवार हैं।

Bihar Elections 2025 | NDA के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस चरण में Deputy CM Samrat Chaudhary और Vijay Kumar Sinha समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है।

बिहार सरकार के 15 मंत्री जो इस चरण में मैदान में हैं इस प्रकार है-

इनके अलावा Umesh Kushwaha, Shreyasi Singh, Ram Kripal Yadav और Shyam Rajak जैसे बड़े चेहरे भी मुकाबले में हैं जो अपना भाग्य आजमा रहें है |

Also Read: China Launched Flying Car; XPeng AeroHT begins Land Aircraft Carrier Production, Tesla in Tension

 

Bihar Elections 2025 | महागठबंधन की तरफ से मुकाबला

Bihar Elections 2025 | AI Generated

महागठबंधन की तरफ से Tejashwi Yadav की प्रतिष्ठा इस चुनाव की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है उनके साथ ये नाम भी चर्चाओं में हैं।

इसके अलावा तेज प्रताप यादव, शिवदीप लांडे, आनंद मिश्रा, पुष्पम प्रिया और के.सी. सिन्हा जैसे चेहरे भी मैदान में हैं यह मुकाबला बिहार की राजनीतिक दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।


अन्य ख़बरेंBihar Elections 2025


KDS Hotels
Exit mobile version