Site icon Newz Ticks

Delhi AAP Manifesto: APP promised 15 Guarantees in Delhi Election 2025

Delhi AAP Manifesto

Delhi AAP Manifesto

Delhi AAP Manifesto 

Delhi Election 2025

दिल्ली मतदान की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है पार्टियां अपने को दूसरों से बेहतर सिद्ध करने में लगी हैं

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी और पूर्व गठबंधन पार्टी कांग्रेस के चुनावी वादों या मैनिफेस्टो को पूरी तरह जुमला करार दिया है और बीजेपी नेता अमित शाह के चुनावी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख वाले वादे को चुनावी जुमला से सम्बोधित किया है।

आइये बताते चलें कि दिल्ली में चुनाव की तारीख 5 फरवरी है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है और कई पार्टियों पे निशाना साधा|

Also Read: AAP Releases 4th candidates List: Delhi Assembly Election 2025, किसे मिला किस सीट से मौका? आइये जानते हैं ।

 

Delhi AAP Manifesto  | ‘केजरीवाल की पक्की गारंटी’

Delhi AAP Manifesto

इस बार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ‘केजरीवाल की पक्की गारंटी‘ के सम्बोधन से आम आदमी पार्टी के मैनिफेस्टो को जनता के सामने प्रस्तुत किया है केजरीवाल ने अपने 2020 के तीन वादे पूरे न होने की बात मानी और कहा ये वादे बाकी पार्टियों की तरह कच्ची वाली नहीं बल्कि केजरीवाल के पक्की गारंटी हैं और उनको हर हाल में अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने के बाद पूरा करेगा।

अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी रैली के दौरान दिल्ली वासियों को गलती से भी गलती न करने को कहा है , उन्होंने कहा मुफ्त के प्रत्येक स्कीम से 25000 का फायदा है और अगर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया और वो सत्ता में आये तो प्रत्येक परिवार को २५००० का नुकसान साथ में हर परिवार पे 25000 का अतिरिक्त खर्चा आना शुरू हो जायेगा, इसलिए गलती से भी गलती न करें और गलती से कमल का बटन न दबाएं।


KDS Hotels

अरविंद केजरीवाल ने यहाँ तक सम्बोधित कर दिया की बीजेपी के सत्ता में आते ही हर महीने खर्च के बोझ से गरीबों को दिल्ली छोड़ कर जाना पढ़ सकता है, और हो सकता है मिडिल क्लास वाले भी ये बोझ न सह सकें

अरविंद केजरीवाल ने अपने मैनिफेस्टो में पुजारियों-ग्रंथियों, बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों और कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के साथ बेरोजगारी पे भी फोकस किया उन्होंने ने ‘केजरीवाल की गारंटी‘ में दिल्ली में एक भी नौजवान को बेरोजगार न रहने देने की बात कही|

Also Read: Congress Releases 3rd Candidate List: Delhi Assembly Election 2025

 

Delhi AAP Manifesto  | आम आदमी पार्टी के किए 15 वादे इस तरह से हैं

Delhi AAP Manifesto

(1). रोजगार की गारंटी: आम आदमी पार्टी ने रोजगार को अहम् मुद्दा बताया और अपनी गारंटी में दिल्ली में एक भी नौजवान को बेरोजगार न रहने देने की बात कही। उनका कहना है की आम आदमी पार्टी का कहना है कि विस्तृत योजना तैयार हो यही है जिसमे दिल्ली में हर नौजवान को रोजगार मिलेगा

(2). महिला सम्मान योजना: दिल्ली में प्रत्येक महिला को महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह की सम्मान या आर्थिक राशि प्रदान करे जाएगी।

(3). संजीवनी योजना: दिल्ली में प्रत्येक बुजुर्गों को दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएगी चाहें वो सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल।

(4). पानी के गलत बिल माफी करना: आम आदमी पार्टी ने कहा की सत्ता में आते ही दिल्लीवासियों के पानी के गलत बिलों को माफ किया जाएगा

(5). हर घर – 24 घंटे पानी: आम आदमी पार्टी हर घर को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने का वादा फिर से कर रही है जो की सत्ता में आते ही हर हाल में पूरा करने की कवायद कर रही है।

(6). यमुना नदी की सफाई: आम आदमी पार्टी ने अपनी पुरानी गलती को मानते हुए यमुना नदी को साफ करने की गारंटी दी।

(7). सड़कों का सुधारीकरण: आम आदमी पार्टी ने कहा दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना का रुका काम सत्ता में आते ही शुरू हो जायेगा।

(8). डॉ. भीम राव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: इस योजना के तहत दलित छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार बिना भेद भाव के वित्तीय मदद करेगी।

(9). प्रत्येक छात्र को बसों में मुफ्त यात्रा: सत्ता में आते ही दिल्ली सरकार छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ पहुचायेगी साथ में मेट्रो के किराए में भी 50% छूट दी जाएगी।

(10). पुजारी और ग्रंथी सम्मान राशि: आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही दिल्ली सरकार मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को प्रतिमाह 18,000 रुपये सम्मान प्रदान करेगी।

(11). किराएदारों को बिजली-पानी माफी योजना: आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही दिल्ली सरकार किराएदारों को भी बिजली और पानी की माफी का लाभ देंगे जो माकन मालिकों को देती है।

(12). सीवर सुधार योजना: सत्ता में आते ही प्रथम सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा और उनकी क्षमता को बढ़ाया जाएग जिससे सीवर ओवरफ्लो की दिक्कतों और जाम की समस्या का उचित उन्मूलन हो सके।

(13). राशन कार्ड का कोटा: आम आदमी पार्टी ने राशन कार्ड का कोटा को बढ़ाने को भी कहा और साथ में नई राशन कार्ड धारकों को जोड़ने की बात भी कही

(14). ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए सुविधाओं का विस्तार: आम आदमी पार्टी ने कहा की दिल्ली में ऑटो-टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग व्यवस्था, साथ में 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख का स्वास्थ्य इंश्योरेंस और १ लाख की शादी सहायता भी दिल्ली सरकार देगी।

(15). RWA- रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों सुरक्षा योजना: आम आदमी पार्टी ने कहा की दिल्ली की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों यानि RWA को सुरक्षा कर्मियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे स्थानीय सुरक्षा बढ़ाई जा सके।


More on Delhi AAP Manifesto or केजरीवाल की पक्की गारंटी


Exit mobile version