Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7: Date, Candidates Name, Constituencies List

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7

अंतिम महासंग्राम का सांतवा चरण

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम महासंग्राम के सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 संसदीय सीटों पर 1 जून को मतदान होना तय है । सातवें चरण में कुल मिलाकर 904 उम्मीदवार चुनावी कुश्ती के अखाड़े में डटे हैं।

उत्तर प्रदेश और पंजाब की कुल 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की नौ सीटें, बिहार की आठ सीटें, ओडिशा की छह सीटें, हिमाचल प्रदेश की चार सीटें, झारखंड की तीन सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर अंतिम चरण में मतदान होगा।


In Short

        • अंतिम महासंग्राम का सांतवा चरण
        • सातवें चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं
        • सातवें चरण के चुनाव की सरगर्मी
        • एक नज़र – 2024 Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण, द्वितीय चरण, तृतीय चरण, चतुर्थ चरण, पंचम चरण एवं छठे चरण

Also Read: UP Candidates List for Lok Sabha Election 2024 | क्या आपको मालूम है कौन उम्मीदवार किस निर्वाचन क्षेत्र से है?


सातवें चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं।,  Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुप्रिया पटेल, महेंद्रनाथ पांडेय, पूर्व पी एम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, कांग्रेस लीडर अखिलेश प्रताप सिंह और भाजपा के रवि किशन शामिल हैं|

सातवें चरण में यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट सबसे प्रमुख है, जहां पिछली दो बार से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी चुनाव लड़ रहे हैं, मोदी ने 2019 में 2014 से भी ज़्यादा अंतर के साथ चुनाव जीता था।

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7 में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे इस चरण में वाराणसी, गाजीपुर, बांसगांव, सलेमपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, घोसी, कुशीनगर, देवरिया, मिर्जापुर, बलिया, चंदौली और राबर्ट्सगंज में वोटिंग मशीन मतदाताओं के मतों का निर्धारण करेगी।

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7 –  निर्वाचन क्षेत्र

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र
बिहार नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
हिमाचल प्रदेश कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
उत्तर प्रदेश वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
पंजाब गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
ओडिशा मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
पश्चिम बंगाल दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
झारखंड गोड्डा, दुमका, राजमहल
चंडीगढ़ चंडीगढ़

 

लोUttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7 –  राज्य/केंद्र शासित प्रदेश वार विवरण

क्रम सं. राज्य/संघ राज्य क्षेत्र 7वें चरण में पी.सी. की संख्या नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए जांच के बाद वैध उम्मीदवार नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार
1 बिहार 8 372 138 134
2 चंडीगढ़ 1 33 20 19
3 हिमाचल प्रदेश 4 80 40 37
4 झारखंड 3 153 55 52
5 ओडिशा 6 159 69 66
6 पंजाब 13 598 353 328
7 उत्तर प्रदेश 13 495 150 144
8 पश्चिम बंगाल 9 215 129 124
कुल 57 2105 954 904

 

सातवें चरण के चुनाव की सरगर्मी पर नजर डालते है ।

1. वाराणसी: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी मैदान में सबको पटकनी देने के लिए उतरे हैं। कई निर्दलीय उम्मीदवारों के आलावा इंडिया एलायंस से कांग्रेस ने अजय राय को म्मीदवार बनाया तो बीएसपी ने अतहर जमाललारी को मैदान में उतारा है।
अब देखना है मोदी फैक्टर- “सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास” क्या कहता है और उनको कितनी दूर तक ले जाता है ।

2. गाजीपुर: गाजीपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मनोज सिन्हा का टिकट काट कर पारस नाथ राय को दे कर भरोसा जताया है तो उधर समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने राजपूत समाज के उमेश सिंह को दोनों के सामने ला खड़ा किया है।

3. बांसगांव: भाजपा के मौजूदा सांसद कमलेश पासवान ने इस बार फिर बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के सदल प्रसाद और बीएसपी के राम समुझ के समक्ष हुंकार भरी है।

4. सलेमपुर: बीजेपी ने मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ सलेमपुर सीट से ताल ठोकी है तो समाजवादी पार्टी के सेरमा शंकर राजभर और बीएसपी के भीम राजभर जवाबी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ।

5. महाराजगंज: पिछले 10 साल से भाजपा के सांसद रहे पंकज चौधरी इस बार फिर जीत की हैट्रिक लगाने को मैदान में आ गए है तो उनका रास्ता रोकने कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी और बीएसपी के मौसमे आलम आमने सामने हैं ।

6. गोरखपुर: रवि किशन इस बार फिर गोरखपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में आये हैं तो बीएसपी ने जावेद सिमनानी पर दांव खेला है वहीँ समाजवादी पार्टी ने जल निषाद को मैदान में उतारा है।
अगर गोरखपुर का जातीय समीकरण देखें तो 4 लाख सेअधिक निषाद, 3 लाख राजपूत और ब्राह्मण, 2 लाख दलित और डेढ़ लाख से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं ।

7. घोसी: इंडिया गठबंधन की तरफ से भूमिहार समुदाय के राजीव कुमार राय और बहुजन समाज पार्टी के बालकृष्ण चौहान घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए के एसबीएसपी के तरफ से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से टक्कर लेने की लिए तैयार हैं ।

8. कुशीनगर: बीजेपी ने विजय दुबे को कुशीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के अजय सिंह को मैदान में उतारा है
इधर कुशी नगर सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी स्वयं की पार्टी से लड़ रहें है।

9. देवरिया: बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट कर शशांक मणि त्रिपाठी पर देवरिया लोकसभा सीट के उम्मीदवार के रूप में भरोसा जताया है उधर कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह पर दावं खेला है तो बीएसपी ने संदेश यादव पर दांव लगाया है।

10. मिर्जापुर: एनडीए की तरफ से अपना दल (एस) ने अनुप्रिया पटेल को उम्मीदवार बनाकर मिर्जापुर लोकसभा सीट से मुकाबले के लिए तैयार किया है उधर इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने रमेश चंद बिंद को, तो बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण फैक्टर मनीष तिवारी पर दांव लगाया है|
दिलचस्प ये है की इसी सीट पर अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल की पार्टी ने भी कद्दावर नेता दौलत सिंह पटेल को मैदान में उतार दिया है।

11. बलिया: भाजपा के तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया लोकसभा सीट से खड़े है तो उनका आमना समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय और सामना बीएसपी के लल्लनसिंह यादव से है।
वैसे इस सीट पर कुल 13 दावेदार किस्मत आजमा रहे हैं।

12. चंदौली: चंदौली लोकसभा सीट पर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पर दावं खेला है तो समाजवादी पार्टी ने वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है तो उधर सत्येंद्र मौर्य बीएसपी से माटी का तिलक लगा चुकें हैं।

13. राबर्ट्सगंज: एनडीए की तरफ से अपना दल(एस) ने रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीएसपी ने धनेश्वर गौतम पर अपना दांव खेला है।

 

एक नज़र – 2024 Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण, द्वितीय चरण, तृतीय चरण, चतुर्थ चरण, पंचम चरण एवं छठे चरण पर

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 7
  • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 प्रथम चरण के दौरान देश भर में कुल 102 सीटों पर 66.14% मतदान और उत्तर प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के दिन शाम 7 बजे तक लगभग 61.11% मतदान हुआ था।
  • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 द्वितीय चरण यानि 26 अप्रैल को देश भर में कुल 88 सीटों पर कुल 66.71% मतदान और उत्तर प्रदेश में 55.19 % मतदान रहा।
  • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 तृतीय चरण यानि 07 मई को देश भर में कुल 93 सीटों पर कुल 64.58% मतदान और उत्तर प्रदेश में 57.34 % मतदान रहा।
  • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 के चौथे चरण में मतदान प्रतिशत में फिर गिरावट आई, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 सीटों पर लगभग 67.25% मतदाताओं ने भाग लिया। यह 2019 में हुए 68.8% मतदान से थोड़ा ही कम है।
  • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 पांचवे चरण यानि 20 मई को देश भर में कुल 49 सीटों (six states and two Union territories (UTs)) पर कुल 60.48% मतदान हुआ और उत्तर प्रदेश में 57.79 % मतदान रहा।
  • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 छठे चरण यानि 25 मई को देश भर में कुल 14 सीटों पर कुल 61.98% मतदान हुआ और उत्तर प्रदेश में ये आंकड़ा 54.03 % मतदान तक ही रहा।

Also Visit: Election Commission


 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading