Sky Force Movie
अक्षय कुमार यानी खिलाडी कुमार की फैंस फॉलोइंग बहुत ज्यादा है फैन्स को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है उसी कड़ी में खिलाडी कुमार की अपकमिंग पिक्चर ‘Sky Force’ से सभी को काफी उम्मीदें हैं फैन्स भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जल्दी ही सोशल मीडिया पे मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करके इस पिक्चर से जुडी इक बड़ी खबर रिलीज़ की है जानकारी में आया है की खिलाड़ी कुमार और उनकी टीम ने शूटिंग पूरी कर ली है और रिलीज़ होने को तैयार है
In Short
- Movie : Sky Force
- Release Date : 2nd-Oct-2024
- Category : Action & Triller
- Directors : Abhishek Anil Kapoor, Sandeep Kewlani
- Writers : Niren Bhatt, Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan
- Star Cast : Akshay Kumar, Nirmat Kaur, Sara Ali Khan
Also Read: Mirzapur 3 OTT release date out; Review, Where To Watch, Cast, Episodes, Fee and Story Line
Sky Force Movie
अगर देखें तो अक्षय कुमार का जलवा इस साल के मध्य तक कुछ ख़ास नहीं रहा इस साल भी कई मूवीज रिलीज़ हुए पर बॉक्स ऑफिस में दर्शाकों को बांध ना सकी, अच्छा बिज़नेस भी नहीं कर सकी और फ्लॉप्स होती गयीं
इस साल अभी तक 2 मूवीज जिसमे ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ और ‘सरफिरा‘ रिलीज हुई जिसमे साल 2024 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जमकर प्रमोशन किया गया था और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और पर्दे से नीचे उतारनी पडी
वहीँ बड़े मियां छोटे मियां के बाद ‘सरफिरा’ मूवी रिलीज हुई और ये मूवी भी दर्शकों को अपने वश में करने मे नाकामयाब रही।
इन दो फिल्मों के बाद अब अक्षय की कुछ और मूवीज रिलीज़ होने के कतार में है जिसमे ‘खेल खेल में’ रिलीज होने जा रही है और इसके बाद उनकी ‘Sky Force’ सिनेमाघरों में आने वाली है।
रिलीज़ डेट : Release Dates
15 अगस्त को थिएटर में ‘खेल खेल में’ रिलीज होने जा रही है जिसका अक्षय के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
और दूसरे नंबर पे दर्शकों की नजर उनकी ‘Sky Force’ पर भी है जिसकी रिलीज डेट 2 अक्टूबर तय की गई है।
Sky Force movie सच्ची घटना पर आधारित है
“Sky Force” मूवी जो हाल में ही अक्षय कुमार ने घोषणा की है 1965 में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर बनी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी को बयां करेगी।
Also Read: Top 10 Richest Actors in the World, Net Worth Wise, World’s top 10 Richest Actors
आइये साइन कम्पोजर के बारे में जानते है
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के अनुसार ‘स्काई फोर्स’ मूवी के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग कम्पोजर जी वी प्रकाश कुमार को लिया गया है. आधारित रिपोर्ट्स के अनुसार वो इस फिल्म से जुड़ चुके हैं और इस पर काम भी शुरू हो चुका है.
उनके अनुसार वो अपना काम समय पर पूरा करेंगे ताकि फिल्म समय पर रिलीज हो सके|
अगर नज़र डालें तो इस मूवी के लिए ऑस्कर विनिंग कम्पोजर और ‘आरआरआर’ फेम एम एम कीरावनी पहली पसंद थे लेकिन एम एम कीरावनी और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के बीच कुछ मतभेद या खटपट थी जिस वजह से वो इस फिल्म से नहीं जुड़ पाए लेकिन हो सकता है एम एम कीरावनी और प्रोड्यूसर दिनेश विजान किसी अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करें।
जी वी प्रकाश कुमार ने पूर्व released मूवी ‘सरफिरा’ के लिए गाने कंपोज किए थे और उस ही मूवी में बैकग्राउंड स्कोर भी दिया था।
स्टार कास्ट और प्रोडक्शन लॉबी
विदित है की ‘Sky Force’ में खिलाडी कुमार के साथ सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर जैसे सितारे नजर भी जलवा बिखेरेंगे इस मूवी डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर हैं
जी वी प्रकाश कुमार एक झलक
प्रसिद्ध ए आर रहमान के नेफ्यू जी वी प्रकाश कुमार जिन्होने महज 19 साल की उम्र में बतौर कम्पोजर डेब्यू इंडस्ट्री में कदम रखा था जिनकी 2006 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘वेइल’ (वेयिल) को बतौर पहला प्रोजेक्ट की तरह हैंडल किया था
इसके बाद साल 2010 उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता था और उनकी मूवी ‘आदुकलम’ (Aadukalam) के लिए बहुत प्रसंशा पाए थी
अगर उनकी बॉलीवुड फिल्मों के करियर के बात करें तो जोकर और अगली जैसे मूवीज में काम किया था जो साल 2012 में और साल 2014 में क्रमशः रिलीज़ हुए थी
उनकी फिल्म ‘Thalaivii’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी उनके प्रोजेक्ट्स शुमार है।
Sky Force Movie: Video Clip or Trailer
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.