RCB vs PBKS, Shikhar Dhawan: Punjab Kings के हाथ से फिसला मैच, हार के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

Shikah Dhawan

RCB vs PBKS:

आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के विस्फोटक 77 और दिनेश कार्तिक के 28 रन की वजह से पंजाब को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के खिलाफ दोनों बल्लेबाज जम कर बरसे, इस हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने इसको मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया।

Shikhar Dhawan ने मिली हार का कारण बताया की कहाँ चूक हुई

Shikhar Dhawan ने कहा ये एक अच्छा मैच था हमारी टीम ने 15 रन कम बनाए जिसकी वजह से मैच में सुनुयोजित जीत हासिल नहीं कर सके, हमको कोहली के ड्राप कैच का थोड़ा ख़मियज़ा भुगतना पड़ा, मैच के अंतिम पारी तक हमको अच्छी गेंदाबाजी न करने का दुःख है|

पिच अच्छी होने के बावजूद टीम अच्छी बैटिंग नहीं कर सकी 70 प्रतिशत गेंदें सही आ रही थीं और 30 प्रतिशत में हरकत देखने को मिल रही थीं जिसका मुख्य कारण बॉल का रुक-रुक कर बल्ले पर आना था फिर भी हम अपने बने रन से खुश हैं|

वैसे एक अच्छे कप्तान का गुण यही होता है की पूरी टीम की जिम्मेदारी खुद पे लें और यही पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 4 विकेट से मिली हार के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया,  मैच के दौरान कप्तान ने 37 बॉल्स पे 5 चौके और 1 सिक्स के मदद से 45 रन की पारी खेली, वैसे से एक धीमी पारी थी जिसको खुद उन्होंने ही स्वीकारा|

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के सामने 177 रन का टारगेट रखा जिसे आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया|

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, मोहम्मद सिराज और क्लीन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट मैच के दौरान लिये,   आरसीबी ने 19.2 ओवर में  6 विकेट पर 178 रन  चटक कर मैच को जीत लिया|

दिनेश कार्तिक 10 गेंद पर 28 रन और महिपाल 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे, कगिसो रबाडा और हरप्रीत ने भी २ – २ विकेट  झटके|

कोहली का आईपीएल में 51वां अर्धशतक था जोकि कोहली का T20 कैरियर में 100 वां 50 प्लस का स्कोर था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैट्समैन बने उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया |

Virat Kohli
Credit – Dainik Bhaskar

अनुज रावत के 11, दिनेश कार्तिक के 28, महिपाल लोमर के 17 रन ने टीम को जीत का तमग़ा दिलाया, पंजाब के लिए रबाडा और हरप्रीत ने दो-दो विकेट झटके|

Punjab Kings की हार के मुख्य कारण:

1- Virat Kohli का कैच छूटना:

मैच के दौरान पंजाब किंग्स ने 2 विकेट छोड़े जिससे कोहली को क्रिकेट में टिकने का मौका मिल गया और अंत तक बहुत ही आक्रामक होते चले गए|

2- Death ओवरों में दबाव न बनना:

पंजाब के गेंदबाज 16 ओवर में कोहली को आउट करने के बावजूद महिपाल और दिनेश पर दबाव नहीं बना सके|

3- Shikhar Dhawan की छोटी पारी का रहना:

शिखर धवन ने शुरुआत में अच्छी पारी की पर बाद में अच्छा नहीं खेल सके और उनकी पारी सिमटती चली गई|

4- Rahul Chahar का दुबारा मौका न मिलाना:

कोहली के आउट होने के बाद राहुल चहर को दोबारा मौका नहीं दिया|

5- Dhawan की पारी का छोटा होना और मिडिल आर्डर का साथ ना होना :

एक छोर पर शिखर धवन के होने के बावजूद दूसरा छोर गिरता रहा, उन्हें मिडिल ऑर्डर में किसी अच्छे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिसका मुख्य कारण टीम का रन कम होना रहा|

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर) vs PBKS (पंजाब किंग्स) की टीम गठजोड़-

1- रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर :

कैप्टन फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली ,मयंक डागर, ग्लैन मैक्सवैल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन,अल्जारी जोसेफ|

2- पंजाब किंग्स:

कप्तान शिखर धवन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हर्षल पटेल राहुल चाहर, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन,कगिसो रबाडा|


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One thought on “RCB vs PBKS, Shikhar Dhawan: Punjab Kings के हाथ से फिसला मैच, हार के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading