Apple Products At Risk: एप्पल के प्रोडक्ट्स आईफोन, मैकबुक, आईपैड में अटैकर्स से सुरक्षा का खतरा Government ने जारी की गाइडलाइंस

Apple Products At Risk | iPhone, iPad, Mac

Apple Products At Risk: Iphone, Ipad, Mac

बहुचर्चित एप्पल के प्रोडक्ट्स में सुरक्षा सेंध , अटैकर्स Remotely Targeted System में मनमाना आर्बिट्रेरी कोड इंजेक्ट कर सकते हैं जो एप्पल के प्रोडक्ट्स के लिए बहुत बड़ा खतरा है|

एप्पल के प्रोडक्ट्स के दीवाने लोगों को अलर्ट होना पड़ेगा एप्पल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के एक लम्बी रेंज में CERT – in ने रिमोट कोड एक्सेक्यूटिव को लेकर क्रिटिकल असुरक्षा के बारे में बताया है जिसके द्वारा अटैकर्स रिमोटली इन devices में मनमाना आर्बिटरी कोड डाल सकते है इस को सीधी भाषा में कहे तो साइबर अटैकर्स इस खामी के कारण अपने malicious कोड को यूजर के बिना इजाजत और जागरूकता के टारगेट सिस्टम पे execute (Arbitrary Code Execution – ACE ) कर सकते हैऔर मशीन को रेमॉटली कण्ट्रोल कर सकते है

Arbitrary Code Execution – ACE सुरक्षा के मामले में ये एक बड़ा खतरा है

अटैकर्स अपना मनमाना कोड टारगेट मशीन तक execute करके एप्लीकेशन या साइट पर कण्ट्रोल कर सकते हैं या संभवत आपको निम्न तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है-

1- सिस्टम की पर्सनल फाइल्स को जान सकता है व सिस्टम को एनालाइज करके साइट या एप्लीकेशन पर पूरा कण्ट्रोल करने का तरीका भी खोज सकता है|
2- अटैकर्स सिस्टम के रिकॉर्ड को बदल सकता है या मिटा सकता है सबसे बड़ा खतरा यूजर्स के सिक्योरिटी और ऑनेस्टी को भी हो सकता है|

इसके पहले भी सुरक्षा सेंध को लेकर पेगासस स्पाईवेयर पर काफी बवाल, तना तानी हो चुकी है एप्पल ब्रांड के चर्चित प्रोडक्ट जैसे मैकबुक आईफोन आईपैड विजन प्रो हेडसेट्स में खामी के लिए CERT यानी केंद्र सरकार की सुरक्षा एडवाइजरी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एक बहुत बड़े खतरे को सबके सामने रखा है और इन प्रोडक्ट्स के लिए Critical Vulnerability यानी उच्च खतरे की श्रेणी में रखा है|

Apple Products At Risk: iPhone, iPad, Mac
Apple Products At Risk: Hardware and Software both

नोट: ये भी पढें ।  

Apple Software Products At Risk: इन प्रोडक्ट्स में खतरा है जिनको ओस या पैच अपडेट करना ही होगा

MAC OS:

एप्पल के पहले सफारी वजन से 17.4.1
एप्पल के मैक OS Ventura version से 13.6.6
एप्पल के MAC OS Sonoma के इनिशियल version से 14.4.1,
एप्पल के Vision OS के initial version से 1.1.1

iOS:

एप्पल के IOS और iPad के initial version से 17.4.1 में दिखी गयी है
एप्पल के IOS और iPad के initial version से 16.7.7 में दिखी गयी है

Apple Hardware Products At Risk:

iPhone: 

आईफोन एक्सएस (iPhone XS),
आईफोन 8 ,
आईफोन 8 प्लस,

iPad:

आईपैड 5th Generation
आईपैड प्रो 9.7 इंच (iPad Pro 9.7 inch)
आईपैड प्रो 12.9 इंच (iPad Pro 12.9 inch First Generation),
आईपैड प्रो 10.5 इंच (iPad Pro 10.5 inch),
आईपैड प्रो 11 इंच (iPad Pro 11 inch),
आईपैड एयर (iPad Air)

Apple Products At Risk: iPhone, iPad, Mac
Apple Products At Risk: iPhone, iPad, Mac

CERT-in ने कहा इन उपायों का पालन करें

1- सुरक्षा पैच वाले ने वर्जन में डिवाइसेज को अपडेट करें
2- असुरक्षित और पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्शन ना करें
3- 2FA और MFA को अपनाएं
4- क्रैक्ड या हैक्ड पैच डाउनलोड ना करें एप्पल के सर्विस सेंटर से ही पैच या ओस डाउनलोड करें
5- रेगुलर सिस्टम का बैकअप लेते रहे


Discover more from Newz Ticks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One thought on “Apple Products At Risk: एप्पल के प्रोडक्ट्स आईफोन, मैकबुक, आईपैड में अटैकर्स से सुरक्षा का खतरा Government ने जारी की गाइडलाइंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Newz Ticks

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading