Digital Arrest Scam: Don’t be the next victim, Tips to prevent being arrested.

Digital Arrest Scam

Digital Arrest Scam

newzticks on Google News

कहते हैं जहां सुविधा होती हैं वही व्यवधान उत्पन्न होते हैं ऐसे में आजकल Digital Arrest  शब्द बार-बार सुनने को मिल रहा है कई धनवान व्यक्ति अपने जीवन की गाढ़ी कमाई Digital Arrest के नाम पे खो चुके हैं

इस शब्द और ठगी को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबको सावधान रहने के लिए चेतावनी जारी की है|

आईए जानते हैं कि यह Digital Arrest  क्या है,  इससे कैसे बचा जा सकता है,  इसके रोकने के क्या कारगर उपाय हैं और क्यों अचानक डिजिटल अरेस्ट या एक प्रकार का साइबर ठगी बढ़ रही है|

Also read: Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने पहली और आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

 

“Digital Arrest” is a planned scam

Digital Arrest Scam
Digital Arrest Scam

आजकल के डिजिटल युग में डिजिटल अरेस्ट एक प्रकार की साइबर ठगी है जिसका उपयोग अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सीधे-साधे लोगों का वित्तीय शोषण करने के लिए करते हैं

अगर समझें तो इस शब्दावली के दो हिस्से पहले डिजिटल अरेस्ट दूसरा स्कैमर या ठगी,  वैसे अपने कानून में इस तरह का कोई शब्द भी वर्णित नहीं है यह एक प्रकार की मनोवृति या भ्रमिक रणनीति है जिसके द्वारा साइबर अपराधी दूसरों को ठगते हैं

 

Digital Arrest, How it works

इस प्रकार का स्कैम अपराधी किसी संस्था के प्रतिनिधि के रूप में जैसे पुलिस सीबीआई प्रवर्तन संगठन आदि के कार्यकारी सदस्य बनकर किसी व्यक्ति को वीडियो कॉल या अनचाहे फोन कॉल से परेशान करना शुरू करता है इनका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के मनोवृति पर कंट्रोल करना होता है और डर पैदा करना होता है|

जैसे

  • व्यक्ति को गिरफ्तार यह तत्काल गिरफ्तारी की धमकी जा जेल में डालने की धमकी दी जाती है
  • व्यक्ति पर झूठा आरोप जैसे वित्त धोखाधड़ी ड्रग तस्करी अकाउंट से गलत तरीके से या गलत व्यक्ति को वित्तीय सहायता करना
  • अपराधी दूसरों की मनोदशा को नियंत्रित करने के लिए अक्सर वीडियो कॉल पर बहुत समय बिताने के लिए उकसाता है या डरता है
  • इनका मुख्य मकसद सीधे-साधे लोग या घोटालेबाज होते हैं जो अक्सर कानूनी दांव पेंच या या जांच से बचना चाहते हैं
  • इनका मुख्य मकसद सामने वाले के अंदर डर पैदा करना होता है और उनकी भावनात्मक स्थिति को बढ़ाना होता है इसके लिए वह तकनीकी सहायता भी लेते हैं

To extort money is the ultimate objective

Digital Arrest Scam
Digital Arrest Scam

अपराधी डिजिटल माध्यम से किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने या उसके किसी अपराध में लिप्त होने की भावना से दहशत का माहौल पैदा करता है बाद में पीड़ित को पूरी तरीके से यकीन दिलाया जाता है कि वह गलत गतिविधियों में लिप्त है और इस डर से पीड़ित अपराधी द्वारा फैलाये भ्रमित चला में फंसा पाता है
अपराधी का मुख्य मकसद यह भी होता है कि पीड़ित व्यक्ति कभी भी अपराध की रिपोर्ट न कर सके।

Also Read: Pushpa 2: The Rule is full of Action Crime Drama and Thrill, Story Line, Review, Cast & Release Date

How does it begin?

यह एक प्रकार की पूर्ण सुनियोजित गतिविधि होती है जिसके द्वारा पीड़ित व्यक्ति को ईमेल मैसेज या व्हाट्सएप से संदेश प्राप्त होते हैं और पीड़ित को अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने का भ्रम पैदा किया जाता है तत्पश्चात पीड़ित को अपराधी वीडियो कॉल करके या फोन करके कुछ निर्देश पूरा करने का दबाव डालते हैं यहां तक की पुष्टि के लिए कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं,

बता दें मुख्यता अपराधी अपने को नार्कोटिक्स साइबर सेल इनकम टैक्स सीबीआई या पुलिस के अधिकारियों की तरह पेश करते हैं यहां तक की अक्सर एक प्रॉपर यूनिफॉर्म में कॉल करते हैं जिससे पीड़ित को उसकी बातों पर पूर्ण यकीन हो जाये|

 

The victim is essentially arrested.

पीड़ित पर अपराधिक गतिविधियों में सनलिप्तता का भावनात्मक और भ्रमिक आरोप लगाकर डराया जाता है उसे पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी जाती है की पूछताछ होने के दौरान उसे वीडियो कॉल पर ही रहना होगा और वह किसी और से बातचीत नहीं कर सकता है और नाही कहीं जा सकता है जब तक कि उसके दस्तावेज आदि की पुष्टि नहीं होती है.

 

After that, information and money are extorted.

इन भ्रमिक भावनात्मक और डर से पीड़ित से सभी जानकारी हासिल करने के पश्चात उससे बड़ी रकम की मांग की जाती है ताकि मामला शांत रह सके, पीड़ित बिना सोचे समझे किसी ऐसे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है जिसका अपराधियों की पहचान से कोई भी संबंध नहीं होता और फिर वह पैसा तुरंत निकाल कर यह लोग गायब हो जाते हैं|

 

advertisement
advertisement

एक साल में ही 30 हजार करोड़ की ठगी

आईये आंकड़ों से समझते हैं की कितना खतरनाक है अगर वर्ष 2023 की बात करें तो अकेले 30000 करोड़ की ठगी हो चुकी है बीते कई वर्षों में 65000 से भी ज्यादा ठगी के मामले सामने आ चुके हैं लिए नीचे एक नजर डालते हैं

  • अक्टूबर 2024: कोरियर द्वारा कोई प्रतिबंधित दवा भेजने को लेकर देहरादून में डिजिटल अरेस्ट कर 43 लाख की ठगी हुई
  • सितंबर 2024: उज्जैन में रिटायर्ड अफसर को पोर्न का डर बताकर लिए ढाई करोड़ ठगी
  • जुलाई 2024: नोएडा में महिला डॉक्टर से 60 लाख की ठगी, 20 घंटे किया डिजिटल अरेस्ट कारण पॉर्न वीडियो स्कैम का डर।
  • 1 मार्च 2024: अपराधियों द्वारा 7 घंटे नोएडा की महिला इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट किया

 

Tips to prevent being arrested online

Digital Arrest Scam
Digital Arrest Scam

सतर्कता ही सावधानी है आने वाले अनवांछित कॉल से सावधान रहें अगर कहीं भी कुछ भी गलत आभास होता है तो तुरंत फोन काटे और दूसरे नंबर से पुलिस से संपर्क करें इनका मुख्य मकसद आपको फोन करके मानसिक अवसाद की  स्थिति में लाकर आपको वित्तीय हानि पहुंचाना होता है|

आपको डिजिटल अरेस्ट करेंगे या करने की धमकी देंगे या आपसे कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहेंगे ऐसी स्थिति में कोई भी निजी जानकारी साझा ना करें तुरंत पुलिस से मदद मांगे और अगर हो सके तो फोन को तुरंत फॉर्मेट करें|

सावधान रहें, सतर्क रहे, सुरक्षित रहें, कोई भी सरकारी जांच एजेंसी आधिकारिक संचार के लिए वॉट्सएप या एसएमएस  जैसे माध्यम का उपयोग नहीं करतीं। इसलिए

  • पहले इग्नोर करें …
  • पहले घबराएं नहीं …
  • पहले जल्दबाजी करने से बचें …
  • पहले साक्ष्य जुटाएं …
  • पहले फिशिंग से बचें …
  • पहले धोखाधड़ी को रिपोर्ट करें

 

If you have lost money as a result of falling victim to a digital arrest scam, what should you do?

अगर डिजिटल अरेस्ट के भुक्त भोगी हैं तो सब तुरंत बैंक को दूसरे नंबर से रिपोर्ट करें, अपना खाता फ्रिज करें, पुलिस को फोन करें और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।

जो भी साक्ष्य हो सके उनको एकत्र करें, संभाल कर रखें, जैसे वित्तीय लेनदेन का विवरण , कॉल एसएमएस या वीडियो का विवरण आदि

आगे जरूरत पड़े तो किसी वकील से सहायता प्राप्त करें


More About Digital Arrest:


advertisement
advertisement | KDS Hotels

Discover more from Newz Ticks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One thought on “Digital Arrest Scam: Don’t be the next victim, Tips to prevent being arrested.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Newz Ticks

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading