Housefull 5
Comedy packed Hilarious movie
In short:
- Category: Comedy
- Release Date: 6th-June-2025
- Director: Tarun Mansukhani
- Producer: Sajid Nadiadwala
- Story: Sajid Nadiadwala
- Writers: Tarun Mansukhani, Sajid Nadiadwala, Farhad Samji
- Stars: Akshay Kumar, Nargis Fakhri, Jacqueline Fernandez, Sanjay Dutt, Abhishek Bachchan
Also Read: Baaghi 4 : Action and Drama based Thriller Movie, Crew, Cast & Release Date
Background: Housefull 5
मूवी हाउसफुल होतो लोगों की उसके प्रति दीवानगी मालूम होती है और अगर मूवी का नाम ही हॉउसफुल हो तो क्या कहने, क्युकी साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज काफी पॉपुलर है और उसकी पॉपुलैरिटी मस्ती के साथ 5 गुना कॉमेडी बढ़ाने वाली है।
लंदन, फ्रांस, स्पेन और यूके में हुई Housefull 5 की शूटिंग के साथ फिल्म में एक शानदार क्रूज भी है जिस पर जबरदस्त कॉमेडी मय शूटिंग हुई है।
सितारों का जमावड़ा इस बार देखने को मिलेगा इस हाउसफुल के सीरीज 5 में इस बार कई बड़े सितारों ने एंट्री ली है और इन जमीनी सितारों में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर जैसे कई सितारे शामिल हैं जिनकी चमक देखते ही बनेगी।
अगर निर्देशन के बात करें तो तरुण मनसुखानी ने चार चाँद लगा दिए है|
Housefull 5 कब सिनेमा घरों को हाउसफुल करेगी ?
मल्टी कास्ट हाउसफुल सीरीज की 5 क़िस्त 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो कर तहलका और गुदगुदाने आ रही है।
फिल्म ‘Housefull 5’ का आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू के शुरूआत के बारे में साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है वहीं ‘Housefull 5’ की स्टारकास्ट की तस्वीर भी सामने आई है।
advertisement | KDS Hotels
हाउसफुल 5 कॉमेडी मूवी इस सीरीज की पांचवीं किस्त है। जिसका पहला भाग 2010 में लॉन्च हुआ था और इसमें दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल और दिवंगत जिया खान ने अपना जलवा और अदाकारी से सबको अपना दीवाना बना लिया था । वहीं इसकी अगली दो किस्तों में अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, लिसा हेडन, नरगिस फाखरी, असिन, ऋषि कपूर और ज़रीन खान जैसे कलाकारों का जमावड़ा था।
अगर देखा जाये तो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और चंकी पांडे फ्रैंचाइज़ी के सदाबाहर चेहरे रहे हैं।
जबकि फिल्म सीरीज हर अगले भाग में नए अभिनेताओं को पेश करती रही है।
Also Read: Raid 2 : Crime Thriller Movie – Based on Actual Event, Story Line, Review, Cast & Release Date
कौन हैं निर्देशक तरुण मनसुखानी उनकी कौन कौन से मूवीज हिट रही हैं ?
‘ड्राइव’ और ‘दोस्ताना’ जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है तरुण मनसुखानी किसी परिचय के मोहताज नहीं है, Housefull 5 में निर्देशक के तौर पर जुड़े तरुण मनसुखानी से ये जानना दिलचस्प होगा की हाउसफुल 5 के साथ इस फ्रेंचाइज में क्या नयापन लाते हैं।
‘Housefull 5 फिल्म में होगा सितारों का जमावड़ा
अक्षय कुमार के साथ-साथ अभिषेक बच्चन,संजय दत्त, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, जैकी श्रॉफ जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा रंजीत, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा दिखाई देंगे वहीं इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है
Discover more from Newz Ticks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.