JNU Delhi Report: 114 पन्नों की रिपोर्ट – दिल्ली में मुस्लिमों की आबादी बढ़ी, राजनीतिक दलों का भी जिक्र

JNU Delhi Report

JNU Delhi Report

5 फरवरी दिल्ली चुनाव और उससे पहले पहले चौकाने वाली रिपोर्ट

JNU यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक 114 पन्नो की रिपोर्ट जारी की है जिसमे उल्लेख किया है की दिल्ली में मुस्लिम आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और कारण बांग्लादेश और म्यांमार से घुसपैठियों का आना है।

रिपोर्ट का नाम – दिल्ली में अवैध अप्रवासी: सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिणामों का विश्लेषण है।


Also Read: Delhi AAP Manifesto: APP promised 15 Guarantees in Delhi Election 2025

JNU Delhi Report

JNU Delhi Report
JNU Delhi Report

देश के राजधानी में चुनाव के पहले वोट का समीकरण बदलने के लिए पार्टियां लोगों का नाम पंजीकृत करवाती हैं और फलस्वरूप दिल्ली की धार्मिक संरचना में अप्रत्याशित परिवर्तन होता है ये अध्ययन 114 पन्नों के रिपोर्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने ‘दिल्ली में अवैध प्रवासी: सामाजिक-आर्थिक और राजनैतिक परिणामों का विश्लेषण’ के अंतर्गत उजागर किया है

उत्तरोत्तर दिल्ली शिकंजे में

बढ़ती आबादी से दिल्ली में भीड़भाड़ तो एक समस्या है ही उसके बावजूद शहर को मिलने वाले योजनाओं और सब्सिडीस पर भी इन घुसपैठियों का कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है आम आदमी को मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सेवा, परिवहन सुविधा शिक्षा सब पर इनका सिकंजा बढ़ता जा रहा है।

advertisement

JNU Delhi Report | क्या कारण है अवैध घुसपैठ का

दिल्ली में घुसपैठ कम होने की जगह बढ़ रही है कारण, दिल्ली में इन घुसपैठियों को संसाधन आसानी से उपलब्ध हो जा रहे है उनको सब्सिडी भी मिल रही है फेक वोटर ID कार्ड से इलेक्शन में वोट भी हो रहा है जिसे लेकर 114 पन्नो के रिपोर्ट में चिंता जताई गई है इस सब्सिडी के वजह से और अधिक अवैध प्रवासी दिल्ली आने की कोशिश करेंगे

Also Read: Income Tax 2025: 12.75 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं, TDS को लेकर बड़ा बदलाव, क्या महंगा और क्या सस्ता, नयी घोषणाएँ, और भी बहुत कुछ…

JNU Delhi Report | बांग्लादेशी और रोहिंग्या के दिल्ली में ठिकाने

JNU Delhi Report
JNU Delhi Report

रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि ये बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिल्ली के द्वारका, सराय काले खां,जामिया नगर (शाहीन बाग),मुस्तफाबाद, गोविंदपुरी, बवाना, सुल्तानपुरी, मोती नगर, निजामुद्दीन, शाहदरा, , रोहिणी, कैलाश नगर, सराय रोहिल्ला. खिचड़ीपुर, जाफराबाद, खान मार्केट, लाजपत नगर, सीलमपुरऔर जाकिर नगर (ओखला) , भलस्वा डेयरी में निवास कर रहे हैं।

नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेजों की उपलब्धता

घुसपैठिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर कम वेतन में श्रमिकों की नौकरी पाने में कामयाब हो जाते है कारण एक पूरा सिस्टम जो इनकी हर तरह से मदद करता है इनकी प्रत्येक जरूरतें पूरी होने की वजह से अनाधिकृत बस्तियों का बढ़ना और दिल्ली के बुनियादी ढाँचे में अप्रत्यासित बदलाव होना देखा गया है जिसका पूरा असर राजधानी की सामाजिक और आर्थिक संरचना पर प्रभाव पड़ रहा है।

अगर जनसंख्या वृद्धि के तौर पे देखें तो रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि राजधानी में मुस्लिम आबादी की वृद्धि बहुत तेजी से हुई है और जिसकी वजह से धार्मिक रचना और संरचना में भी बदलाव आया है।

More on:  Delhi JNU Report


advertisement
KDS Hotels

Discover more from Newz Ticks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Newz Ticks

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading