Nainital Forest Fire
कनाडा के जंगलो में लगी आग जैसा दृश्य लगभग विश्व में हर जगह हो रहा है उल्लेखनीय है प्रक्रति अपना बदला अवश्य लेती है कारण, जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन हो रहा है, दुनिया भर में जंगलों की आग के भयावह मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।
भारत भी अब अछूता नहीं रहा, Nainital वन क्षेत्र के जंगल में लगी आग ने लगभग 34 एकड़ वन क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है जिसका असर Nainital की हाई कोर्ट कॉलोनी तक में देखा जा सकता है ताज़ा सूत्रों से पता चला है की उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों की यह सबसे भीषण आग है और आग पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना दोनों की मदद ली जा रही है
बीते शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को कुल 31 जंगलों के देवदार के पेड़ों में आग की सूचना प्राप्त हुए जिसमे ज्योलिकोट, नारायण नगर, रामगढ़, भूमियाधार, भवाली और मुक्तेश्वर आदि क्षेत्र शामिल हैं
अगर समझें तो Nainital पिछले 36 घंटों से जंगल की आग का प्रकोप झेल रहा है भारतीय वायु सेना ने बांबी बकेट ऑपरेशंस के तहत आग से निपटने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर को ऑपेरशन में शामिल किया है।
Nainital Forest Fire | IAF Support to control Fire
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आग पर काबू पाने के उपायों का विषलेसड और बैठक कर रहें हैं Nainital नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया की उन्हें भारतीय वायुसेना द्वारा हेलीकॉप्टरों से जंगल की आग बुझाने के लिए नैनीताल से पानी लेने की अनुमति मांगने की सूचना मिली है। अतः उन्होंने इस व्यवस्था के तहत झील में बोटिंग बंद करवा दी। चूँकि आग का असर एयरफोर्स स्टेशन के बेहद करीब तक पहुंच गया है जिसके लिए वायु सेना स्टेशन को सुरक्षित रखना भी बहुत जरुरी था अतः हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने में लगाना पड़ा
ये भी मालूम पड़ा है की तेजी से फैल रही आग को देखते हुए नैनी झील प्रशासन द्वारा नैनी झील के लोगों को नैनी झील जाने से मना कर दिया गया है। वही देवदार के वृक्षों के आग तीजी से आगे बढ़ रही है इमारतों के करीब पहुंच गयी है लेकिन इससे अभी हाई कोर्ट कॉलोनी को कोई नुकसान नहीं हुआ है
Discover more from Newz Ticks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.