Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4 : Date, Candidates Name, Constituencies List

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4

Lok Sabha Election 2024 एक बार सरसरी नज़र से:

10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 96 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – सोमवार, 13 मई, 2024 को मतदान करने के लिए तैयार हैं, इससे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार समाप्त हो जाएगा और मतदाता अपने वोटों की अहमियत अपने मतदान के अधिकार से प्रतिनिधियों का चयन करके बतलायेंगे।

इस समय, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ कई और राज्य भी जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और जम्मू और कश्मीर भी वोट की दौड़ में शामिल हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 : Date & Plan  |  लोकसभा चरण 4: तिथि, समय और कार्यक्रम

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के कार्यक्रम के अनुसार, 13 मई को सात चरणों वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का चौथा चरण होगा। 19 अप्रैल को पहली चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई, जबकि दूसरी चरण 26 अप्रैल को शुरू हुई , और 7 मई को तीसरा चरण। 20 मई, 25 मई और 1 जून को अगले चरणों की घोषणा होगी और 4 जून को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

चरण चार के लिए मतदान कार्यक्रम सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।


In Short

      • Lok Sabha Election 2024 एक बार  सरसरी नज़र से।
      • Lok Sabha Election 2024 Phase 4 : Date & Plan  |  लोकसभा चरण 4: तिथि, समय और कार्यक्रम।
      • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4।
      • Candidates Name, Constituencies List | प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र और उम्मीदवार।
      • Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4 | चौथे चरण की 13 निर्वाचान क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधियों के बारे में नज़र डाल लेते है।
      • एक नज़र – 2024 लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण, द्वितीय चरण और तृतीय चरण।

Also Read:

Lok Sabha Elections 2024 : आइये जानते हैं शहर, तारिख, चरणों के अनुसार मतदान की संपूर्ण जानकारी

UP Candidates List for Lok Sabha Election 2024 | क्या आपको मालूम है कौन उम्मीदवार किस निर्वाचन क्षेत्र से है?


Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4 में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। भाजपा ने पिछले चुनाव में इन सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की थी। यूपी के मतदाता कई दिग्गजों की तकदीरों का निर्णय करेंगे, जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी शामिल हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद कन्नौज से पताका फहराने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के लोक सभा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के बाद चतुर्थ यानि चौथे चरण के चुनाव बिगुल में उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, मिश्रिख, शाहजहांपुर, हरदोई, अकबरपुर, धौरहरा और बहराइच के भाग्य का फैसला जनता बटन दबा कर करेगी।

Candidates Name, Constituencies List | प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र और उम्मीदवार

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4 | चौथे चरण की 13 निर्वाचान क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधियों के बारे में नज़र डाल लेते है

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4

1. उन्नाव: 2014 और 2019 में उन्नाव सांसद बने डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज तीसरी बार भाजपा से उम्मीदवार बन कर सपा के पूर्व सांसद अन्नू टंडन से मुकाबला करेंगे वही बसपा भी पीछे न रहते हुए ब्राह्मण फैक्टर का दांव खेला है और लगातार चौथी बार बने प्रत्याशी अशोक पांडेय को दोनों को पछाड़ने के लिए मैदान में उतरा है।

2. कानपुर: भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी का कानपुर में सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्र और बसपा के कुलदीप सिंह भदौरिया के साथ होगा इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं क्योकि 10 मई को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा है जिसमे अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव और पत्नी डिंपल यादव के आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

वैसे देखा जाए तो कानपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विभिन्न दौरों के बाद यहाँ की फिजा कुछ बदली सी नज़र आ यही है अब इसका असर तो चुनाव के बाद ही मालूम होगा।

3. कन्नौज: इत्र नगरी से इत्र के खुशबू लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज के सियासी रण में पूरी तरह से रंग और रम चुके है यहां उनकी कांटे की टक्कर भाजपा नेता सुब्रत पाठक के साथ होगी, बसपा ने भी इमरान बिन जफर को भी रण क्षेत्र का रास्ता दिखला दिया है।

अखिलेश यादव कन्नौज में पूरी तरह से कमर कस चुके हैं वैसे भी 10 मई को अखिलेश यादव के समर्थन में राहुल गांधी और आप नेता संजय सिंह जनसभा करने वाले हैं।

4. फर्रुखाबाद: दो बार से लगातार सांसद रहे भाजपा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत का फर्रुखाबाद में मुकाबला समाजवादी पार्टी के डॉ. नवल किशोर शाक्य के साथ तो वही बसपा के ब्राह्मण चेहरे के रूप में क्रांति पांडेय के साथ होगी।

5. इटावा: भाजपा के प्रत्याशी प्रो. रामशंकर कठेरिया का इटावा में सीधा मुकाबला सपा के जितेंद्र दोहरे और बसपा प्रत्याशी सारिका सिंह बघेल के साथ होगा, अगर देखा जाए तो इस क्षेत्र में सर्वाधिक वंचित व पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं अब देखते है कौन इनको लुभा पता है।

6. लखीमपुर: विवादों में रहे भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार मिश्र टेनी जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी हैं का सीधा मुकाबला सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी अंशय सिंह कालरा के साथ रहेगा ।
अगर इस क्षेत्र से भाजपा को अपनी योजनाओं पर भरोसा है तो सपा और बसपा के प्रत्याशी भी पूरा दमखम लगाए हुए हैं कोई अपने को कम नहीं देखना चाहता है।

7. सीतापुर: चार बार भाजपा से संसद रहे राजेश वर्मा का सीतापुर में मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर और बसपा के महेंद्र सिंह यादव के साथ तय हुआ है।

अगर राजनितिक कयासों को देखा जाय तो कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर को अपने सजातीय मतों के साथ ही सपा के यादव-मुस्लिम मत मिलने की भी उम्मीद है। वहीँ बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव पार्टी के वोट बैंक के साथ यादव मतों के ध्रुवीकरण, मुस्लिम, पासी मतदाताओं के भरोसे मुकाबला जितने की उम्मीद बना रहें है।

8. मिश्रिख: भाजपा के प्रत्याशी मौजूदा सांसद अशोक रावत की सीधी टक्कर मिश्रिख में बसपा के प्रत्याशी बी आर अहिरवार से और सपा प्रत्याशी संगीता राजवंशी के साथ रहेगा।

9. शाहजहांपुर: दो बार जीत चुके भाजपा ने सांसद अरुण सागर की शाहजहांपुर में गुथम्गुत्था सपा की ज्योत्सना गोंड और बसपा के प्रत्याशी दोदराम वर्मा के साथ तय की है, कोई तीसरी बार तो कोई पहले बार यहाँ से जितना चाह रहा है बाकि ये तो तय जनता को ही करना है ।

10. हरदोई: हैट्रिक लगाने के प्रयास में भाजपा के प्रत्याशी सांसद जयप्रकाश का मुकाबला हरदोई में बसपा के भीमराव अंबेडकर और सपा की ऊषा वर्मा के साथ रहेगा ।

11. अकबरपुर: भाजपा के तरफ से तीसरी बार लड़ने को तैयार वर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह भोले का मुकाबला सपा के पूर्व सांसद राजाराम पाल और बसपा के राजेश द्विवेदी त्रिकोणात्मक माहौल बनाए को तैयार हैं।

12. धौरहरा: धौरहरा क्षेत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा को भाजपा ने तीसरी बार प्रत्याशी बना कर सपा के सीतापुर के पूर्व एमएलसी आनंद सिंह भदौरिया और बसपा के श्याम किशोर अवस्थी के सामने मैदान में उतर दिया है अब देखना है महिला होते हुए रेखा वर्मा बसपा और सपा प्रत्याशिओं को कैसे पटकनी देती हैं।

13. बहराइच: सांसद अक्षयवर लाल गोंड के पुत्र डॉ. आनंद गोंड को भाजपा ने मुकाबला के लिए बहराइच में सपा के पूर्व विधायक रमेश गौतम और बसपा के प्रत्याशी बिरजेश सोनकर के सामने मैदान उतार दिया है।

एक नज़र – 2024 लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण, द्वितीय चरण और तृतीय चरण

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 का प्रथम चरण के दौरान देश भर में कुल 102 सीटों पर 66.14% मतदानऔर उत्तर प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के दिन शाम 7 बजे तक लगभग 61.11% मतदान हुआ था।

वही Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 द्वितीय चरण यानि 26 अप्रैल को देश भर में कुल 88 सीटों पर कुल 66.71% मतदान और उत्तर प्रदेश में 55.19 % मतदान रहा।

और देखा जाए तो Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 तृतीय चरण यानि 07 मई को देश भर में कुल 93 सीटों पर कुल 64.58% मतदान और उत्तर प्रदेश में 57.34 % मतदान रहा।


Also Read: BJP Manifesto 2024: What are the Key Points, BJP Promises and BJP Vision

Download:  Phase 1 and Phase 2 Voting Facts

Election Commission: 


 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading