PM Kissan Khaad Yojana 2024
“देश का अन्नदाता पूरे देश यहाँ तक विदेशों में भी अपने अथक परिश्रम द्वारा उत्पन्न अन्न को पहुंचाता है ताकि सबका पेट भर सके, पर अक्सर अन्नदाता का ही पेट विपरीत परिस्थियों में नहीं भर पता है”
हम बात कर रहें है ‘अन्न’ उत्पन्न करने के लिये किसानों को द्वारा उपयोग करने वाली खाद का इसका उपयोग करके किसान भूमि को उपजाऊ और फसल कीट रहित करता है ताकि उसकी फसल की पैदावार ज्यादा हो सके|
बहुत से किसान विपरीत परिस्थियों की वजह से खाद नहीं खरीद पाते अतः किसानों की सहायता करने और उन्हें अधिकतम लाभ के लिए देश इसका केंद्र सरकार ने कई लाभकारी योजनाएँ किसानो को ध्यान में रख कर शुरू की हैं।
advertisement | KDS Hotels
जैसे PM Kissan Khaad Yojana 2024 जिसकी किसानों की अधिकतम और सीधी सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी एक पहल या योजना है जिसेका 2022 में अनावरण किया गया था ।
इस योजना द्वारा विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसान अक्सर मुद्रास्फीति और उर्वरकों वितरण केंद्रों पर कालाबाज़ारी जैसी होने वाली चुनौतियों जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकतें हैं ।
Also Read: PM Vishwakarma Yojana: Benefits, Eligibility Criteria, Amount and How to apply
PM Kissan Khaad Yojana 2024 का उद्देश्य
देश के उन्नति का आधार अन्नदाताओ को आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य
है । उचित उर्वरक उचित समय पे किसानो को उपलब्ध करवा कर उनकी फसल की पैदावार बढ़ाने और किसानों पर आर्थिक दबाव को कम करने के लिए प्रधान मंत्री जी ने इस योजना को लांच किया था जिसका मुख्या उद्देश्य कृषि समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देना है।
अगर समझे तो किसानों को अक्सर उर्वरकों तक पहुँचने में अत्यधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है फलस्वरूप उनकी फसल की पैदावार और खाद्य सुरक्षा प्रभावित होती है।
इस बात को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार ने अन्नदाताओं को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान खाद्य योजना 2024 शुरू की है। इस पहल के तहत किसानों को प्रति वर्ष 11,000 रुपये की खाद्य सहायता या सब्सिडी दी जाती है।
ये सब्सिडी दो जो भागों में अन्नदाताओं को प्राप्त होती है –
(i). खरीफ के सीजन से पहले 6,000 रुपये की खाद सहायता और
(ii). रबी के सीजन से पहले 5,000 रुपये की कगद सहायता ।
वहीँ योजना की पारदर्शिता को बढ़ावा देने और उसके दुरुपयोग को रोकने के लिए किसी भी बिचौलिए को दरकिनार करते हुए सब्सिडी राशि या आर्थिक सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है।
PM Kissan Khaad Yojana 2024 के फायदे
अगर इस योजना के बुनयादी ढांचे को समझे तो यह पीएम किसान खाद योजना उन किसानों को महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो आर्थिक विफलताओं के चलते महंगे उर्वरक खरीदने का विचार लाने या उनको खरीदने या अपनी फसल के पैदावार बढ़ाने के लोए बुनियादी उर्वरक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं।
इस योजना के द्वारा से अन्नदाताओं को अपनी खेती का समर्थन और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रति वर्ष दो बार 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में मिलते हैं।
मोटा-मोटा यह उन्हें पहले से ही सालाना प्राप्त होने वाले 6,000 रुपये की सहायता के अतिरिक्त है प्राप्त लाभ है जिससे उनकी कुल वार्षिक सहायता 11,000 रुपये हो जाती है।
देश के प्रधान मंत्री द्वारा पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से पीएम किसान खाद योजना के लिए अन्नदाता आवेदन करने ऑनलाइन कर सकते हैं जिसमे किसान पारदर्शिता और दक्षता का पूर्णता ध्यान रक्खा जाता है ।
जिसमे केवाईसी जैसे औपचारिकताएँ पूरी करनी होंती है बिचौलियों, कमीशनखोरों को दरकिनार करते हुए आर्थिक सहायता या सब्सिडी सीधे आवेदित किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है और पूरा लाभ प्रत्येक किसान को प्राप्त करवाया जाता है।
PM Kissan Khaad Yojana 2024 | जरुरी कागज़ात
- मोबाइल नंबर
- भूमि स्वामित्व के कागजात
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- राशन कार्ड की कॉपी और
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
PM Kissan Khadya Yojana 2024 | आवेदन कैसे करे?
केंद्र सरकार के द्वारा लांच डी बी टी भारत पोर्टल पर रजिस्टर करें और अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करें – पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है
- फिर अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर से मेल खाते मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर के अपनी पहचान सत्यापित करें।
- डीबीटी पोर्टल पर पीएम किसान खाद योजना का चयन करें या उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- लॉग इन करें, तत्पश्चात आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरें और उसे यथावत जमा करें।
आवेदन करने के लिए पोर्टल का लिंक
Discover more from Newz Ticks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.