Apple iPhone 15 Pro : Flipkart Discount Offer 9,000 रुपये से ज्यादा का

Apple iPhone 15 Pro

Apple iPhone 15 Pro

2023 में लॉन्च Apple iPhone 15 Pro अब तक का उच्च तकनीक और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है पर अधिक कीमत की वजह से बहुतों की पहुंच से यह स्मार्ट फ़ोन रहा है, लेकिन अब नहीं कंपनी को बहुत कम कीमत पर फ्लिपकार्ट पर बेच रही है |

Apple iPhone 15 Pro
Apple iPhone 15 Pro | credit – Apple

Apple iPhone 15 Pro – In Brief

1 – दिग्गज Apple iPhone 15 Pro , Flipkart पर कम कीमत पर उपलब्ध है
2 iPhone 15 Pro मॉडल 124900 की कीमत पर उपलब्ध है
3 – पिंक कलर iPhone 15 67,999 रुपये की भुगतान में उपलब्ध है
4 – जिसका नीला वेरिएंट 65,999 रुपए की कम कीमत पर उपलब्ध है

 

देखा गया है की Flipkart 7,000 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है तथा ग्राहक बैंक कार्ड पर अतिरिक्त 3,000 रुपये का छूट पा सकते हैं जो की कुल लाभ 9,000 रुपए से ज्यादा का है आइये जानते हैं iPhone 15 और उससे जुड़ी डील्स के बारे मे विस्तृत जानकारी ।

 

Apple iPhone 15 Pro
Apple iPhone 15 Pro | Credit – Apple

Apple iPhone 15 Pro – Flipkart Additional Discount and other offers on

Apple iPhone 15  के लॉन्च के समय भारत में इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो उसका बेस वेरिएंट 128 GB स्टोरेज के साथ 1 लाख 34900 में उपलब्ध था जो इस समय छूट के साथ 127900 में उपलब्ध है

दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी Flipkart 7,000 रुपए का डिस्काउंट दे ही रही है उसके साथ 3,000 रुपए की अतिरिक्त की छूट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा और EMI में पर भी ग्राहकों को उपलब्ध है

Flipkartद्वारा मंथ एन्ड मोबाइल फेस्ट 31 मार्च तक चलेगा और उम्मीद है बिक्री की तारीख समाप्त के बाद iPhone 15 Pro पर उपलब्ध छूट भी समाप्त हो जाएगी

Apple iPhone 15: Model price and discount offer:

Flipkart पर iPhone 15 के विभिन्न रंग वेरिएंट अलग-अलग कीमत पर लिस्टेड किए गए हैं जैसे नीले रंग का फोन सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है उसकी कीमत 65,999 रुपए है जिस पर कोई बैंक ऑफर नहीं है ।

ग्रीन और ब्लैक रंग का स्मार्ट फ़ोन ग्राहकों को 66,999 रुपए में प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और ब्लैक रंग का स्मार्टफोन 1,250 रुपए की आईसीआईसीआई बैंक छूट में उपलब्ध है जिसके लिए डेबिट कार्ड की EMI में भुगतान करना होगा और ग्रीन कलर स्मार्ट फ़ोन 1000 रुपए की छूट में HDFC बैंक डेबिट कार्ड EMI के भुगतान पे उपलब्ध है

पिंक कलर वेरिएंट की कीमत 67,999 रुपये है।

प्लस मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा लग नहीं है रेगुलर वर्जन की तुलना में Apple iPhone 15 के साथ एक बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी मिलती है


Also Read:

Poco C61, Under Budget Smart Phone: आइये जानते है स्टाइलिश लुक, 12GB RAM के साथ Technical Specifications, Price, Availability and Protection offered


Buy at Flipkart

 

 


Discover more from Newz Ticks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One thought on “Apple iPhone 15 Pro : Flipkart Discount Offer 9,000 रुपये से ज्यादा का

  1. Pingback: Apple iPhone 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Newz Ticks

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading