Bihar Vidhan Sabha
History From Formation to Present day Politics
बिहार की Political History बेहद रोचक और प्रेरणादायक रही है भारत के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार की Politics का विकास काफी पुराना और ऐतिहासिक घटनाओं से भरा हुआ है |
बिहार विधानसभा ने एक सदी से अधिक के सफर में कई ऐतिहासिक बदलाव देखे हैं अंग्रेजी शासन के दौर से लेकर आज के आधुनिक Digital Democracy तक यह यात्रा बिहार की Politics – जागरूकता, सामाजिक परिवर्तन और लोकतांत्रिक मजबूती का प्रतीक बन चुकी है
आइये घटना कालक्रम के बारे में जानते हैं-
Also Read: Bihar Elections 2025: First Phase Voting and 3.75 Crore Voters, Know Who All Are in the Fray
Formation under British Rule

दिनांक 12 दिसंबर 1911 को Delhi Darbar में King George V ने बंगाल से बिहार उड़ीसा प्रांत को अलग करने की घोषणा की थी और उसके बाद 22 मार्च 1912 को Bihar-Odisha प्रांत का निर्माण हुआ और फिर उसके बाद 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा को अलग कर स्वतंत्र Bihar Province बना दिया गया।
आजादी के बाद 15 अगस्त 1947 को बिहार को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला और फिर 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर Jharkhand State का गठन हुआ और फिर यह घटना बिहार के भूगोल और Politics दोनों में एक बड़ा बदलाव लेकर आई।
Formation and Development of Bihar Legislative Assembly
Bihar Legislative Assembly राज्य की Bicameral (द्विसदनीय) Legislature का निचला सदन है इसकी पहली बैठक 22 जुलाई 1937 को 155 सदस्यों के साथ हुई थी। 1952 के पहले आम चुनाव में सदस्य संख्या बढ़कर 331 हो गई फिर 1977 में यह संख्या 324 हुई।
झारखंड के गठन के बाद वर्ष 2000 से बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें रह गई हैं इनमें 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

Tenure of Bihar Assembly
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। वर्तमान में राज्य में 17वीं विधानसभा काम कर रही है जिसका गठन 23 नवंबर 2020 को हुआ था और इसका कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा होगा जिसके पहले नया चुनाव कराया जाएगा।
Current government of Bihar
फिलहाल बिहार में National Democratic Alliance (NDA) की सरकार है इसके नेता और Chief Minister Nitish Kumar हैं।
Bihar राज्य में दो Deputy Chief Minister हैं जो Bharatiya Janata Party (BJP) से हैं –
- Samrat Choudhary (विधान परिषद सदस्य)
- Vijay Kumar Sinha (लखीसराय विधायक)
Speaker of Bihar Assembly Nand Kishore Yadav हैं जो पटना साहिब सीट से विधायक हैं।
Key dates for Bihar Elections 2025
- पहले चरण की अधिसूचना: 10 अक्टूबर 2025
- नामांकन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
- दूसरे चरण की अधिसूचना: 13 अक्टूबर 2025
- दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025
- नामांकन पत्रों की जांच: 21 अक्टूबर 2025
- नाम वापसी की तिथि: 23 अक्टूबर 2025
- पहले चरण की सीटें: 121
- दूसरे चरण की सीटें: 122
Bihar Vidhan Sabha: Election Commission of India
Discover more from Newz Ticks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

