IPL 1.5 Crore रुपए की सट्टेबाजी और आत्महत्या
कहते हैं सट्टा किसी भी चीज का हो जिंदगी तबाह कर देता है और जल्दी अमीर बनने का लालच किसी का भी दिमाग ख़राब कर देता है, यही हाल कर्नाटक, चित्रदुर्गा की रहने वाली रंजीता के साथ हुआ, पति दर्शन को आईपीएल के खेल का नहीं बल्कि आईपीएल में सट्टा लगाने का शौक था इसके लिए 13 लोगों से लगभग 1.5 करोड रुपए उधार लिए थे, लोग दिए उधार की उगाही के लिए अक्सर घर आकर धमकाते थे इस उत्पीड़न से परेशान होकर रंजीता ने वह कदम उठा लिया जिसका उसके पति दर्शन को बिल्कुल अंदेशा नहीं था|
रंजीता ने आत्महत्या कर ली, पुलिस ने रंजीता का लिखा आखिरी पत्र सार्वजनिक किया जिसमें उसने हो रहे उत्पीड़न का और कर्ज दाताओं की धमकियां का जिक्र किया, दर्शन और रंजीत का 2 साल का एक बेटा भी है|
बात करें रंजीता की शादी की तो उसका जीवन बहुत अच्छा चल रहा था उसको बिल्कुल अंदेशा तक नहीं था कि उसके पति को सट्टे की आदत है इस आदत से आहत और करदाताओं की धमकियों से परेशान होकर रंजीता ने जो मात्र 23 वर्ष की उम्र में घर की छत से लटक कर आत्महत्या कर ली|
दरअसल सट्टे बजे की आदत दर्शन को उसके क़र्ज़ दाताओं की वजह से थी जिनसे उसने 1.5 करोड़ रुपए लिए थे|
दर्शन की रंजीता से शादी वर्ष 2020 में हुई थी उसे समय दर्शनहोसदुर्गा में लघु सिंचाई विभाग में इंजीनियर था और रंजीता के पिता वेंकटेश के अनुसार उन्हें 2021 में दर्शन के सट्टे बाजी में शामिल होने की सच्चाई का पता चला|
IPL 1.5 Crore
दरअसल क़र्ज़ दाताओं से लिए 1.5 करोड़ रुपये उसने 2021 में सट्टे में लगा दिया उसने सोचा भी नहीं था की वह पूरी रकम हार जाएगा उसकी इस वजह से घर की माली हालत बहुत खराब हो गई थी उसके बावजूद उसने एक करोड रुपए का भुगतान किसी तरह किया पर बाकी भुगतान करना बाकी था |
दर्शन बाबू 2021 से 2023 तक IPL सट्टेबाजी के दायरे में फँस गया जिससे उसे बहुत मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा, जिनसे उसने कर्ज लिया उन्ही क़र्ज़ दाताओं ने बतौर सिक्योरिटी दर्शन से ब्लैंक चेक (Blank Cheque) भी लिए थे और उसको आश्वासन दिया था की सट्टा बाजी बहुत ही आसान और तेज तरीका है अमीर बनने का, और शायद इसी तरीके ने रंजीता की जिंदगी छीन ली |
Also Read:
Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal: AAP Party ने सोशल मीडिया पर ‘DP campaign’ शुरू किया
IPL :
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.