Mahindra Scorpio N Carbon Edition
Note: दर्शायी गयी सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं
Scorpio N Carbon Edition | कुछ नया तो कुछ पुराना

देश की जानी और विदेश की मानी दिग्गज Auto मोबाइल कंपनी Mahindra Auto ने भारत में अपनी Scorpio N की 2 लाख Units की बिक्री के उपलक्ष्य में Scorpio N का Carbon अवतार को लॉन्च कर SUV प्रेमियों को बेहतर तोहफा दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये से शुरू होकर 24.89 लाख रुपये तक जाती है
यह Big Daddy SUV Z8 और Z8L variant में उपलब्ध होगी जिसमे Seven Seater Configuration होगा और साथ में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन भी उपलब्ध रहेंगे यहाँ तक की दोनों इंजन ऑप्शन Manual और Automatic Transmission दोनों में उपलब्ध होंगे।
अगर देखा जाये तो इसमें सिर्फ छोटे-मोटे डिज़ाइन बदलाव किए गए हैं
Scorpio N Carbon Edition What’s New

जैसा के ऊपर कहा है की Mahindra ने अपनी नई Scorpio N का Carbon Edition लॉन्च किया है जिस ब्लैक फिनिश के लिए कार दीवाने after market बदलाव करवाते थे अब वो कलर ऑप्शन खुद कंपनी ऑफर कर रही है
अगर इसके बाहरी और Internal डिज़ाइन की बात करें तो इसमें जो बदलाव है वो alloy wheels, roof rails, ORVM और विंडो क्लैडिंग में भी देखते है जो अब ब्लैक कर दिया गया है इसके साथ ही Frontऔर rear door cladding औskid plates में डार्क ग्रे फिनिश डे दी गई है जो पहले Scorpio N में सिल्वर फिनिश में आती थी।
वहीं इंटीरियर्स में All black theme का उपयोग किया गया है जिसमें black leatherette seats और brushed aluminums trims के साथ एसी वेंट्स और टचस्क्रीन पैनल को इस थीम में शामिल किया है।
जैसा की इसके नए Edition के नाम से ही पता चलता है की Big Daddy को आल ब्लैक थीम में लांच कीया गया है जो अपनी Scorpio N से अलग पहचान में Roads पे दिखेगी।
Engine and Power
अब बात करते है SUV के दिल की जो दो इंजन विकल्पों में धड़कता है पहला 2.0L टर्बो-पेट्रोल जो 200 bhp की पावर और 370Nm का torque उत्पन्न करता है और दूसरा 2.2L डीजल इंजन जो 380Nm टॉर्क के साथ आता है।
दोनों इंजन 6-स्पीड manual और 6-स्पीड Automatic transmission विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।
Technological Features
Mahindra ने Scorpio N Carbon Edition में 8 इंच का Touch Screen Infotainment, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12-सोनी स्पीकरों वाला ऑडियो सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स तो दिए ही हैं साथ में इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, Automatic क्लाइमेट कंट्रोल और single-pane sunroof जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई हैं ।
Scorpio N Carbon Edition Price

अगर मोटा मोटा समझे तो Mahindra Scorpio N Carbon Edition की कीमत Z8 पेट्रोल 2WD variant में 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है तो वहीँ Z8L डीजल 4WD variant के लिए 24.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Variant Type | Powertrain (2WD/4WD) | Transmission Type | Fuel Category | Ex-showroom Price in Lakh |
Z8 | 2WD | Manual | Petrol | Rs. 19.19 |
Manual | Diesel | Rs. 19.64 | ||
Automatic | Petrol | Rs. 20.69 | ||
Automatic | Diesel | Rs. 21.18 | ||
4WD | Manual | Diesel | Rs. 21.71 | |
Automatic | Diesel | Rs. 23.44 | ||
Z8 L | 2WD | Manual | Petrol | Rs. 20.89 |
Manual | Diesel | Rs. 21.29 | ||
Automatic | Petrol | Rs. 22.31 | ||
Automatic | Diesel | Rs. 22.76 | ||
4WD | Manual | Diesel | Rs. 23.33 | |
Automatic | Diesel | Rs. 24.89 |
Safety and Control measures
देश के SUV यानि Mahindra की SUV भी सुरक्षा के लिहाज से कहाँ पीछे रहने वाली है ये SUV बेहतर होने के साथ साथ 6 एयरबैग्स से लैश है जिसमे कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, driver drowsiness detection और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी बेहतर और जरुरी सुविधाएं दी हैं।
साथ ही एक उपयोगी तकनिकी भी शामिल की है जिसे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) कहते है साथ ही सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे सुरक्षा उपाय भी दिए गए हैं ताकि कार की उच्चतम श्रेणी की कंट्रोलिंग भी मिल सके ।
अंत में Mahindra Scorpio N Carbon Edition एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है जो ग्राहक कंपनी फिटेड एक्सेसरीज पर विश्वास करते है और साथ में एक शानदार और सुरक्षित SUV भी चाहते हैं।
Mahindra Scorpio N Carbon Edition : Official Website

Discover more from Newz Ticks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.