Tata Launched Stealth Edition: क्या नई Safari और Harrier Updates- महिंद्रा को टक्कर दे पाएंगे, Let’s discuss…

Tata Launched Stealth Edition

Tata Launched Stealth Edition

Note: सभी Price X-Showroom, दिल्ली को लेकर दी गयी हैं

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी दो प्रमुख SVU Tata Harrier और Tata Safari के Stealth Edition लॉन्च किये यह Special Edition Tata Safari के 27 साल पूरे होने के उपलक्ष में पेश किया गया।


Tata Launched Stealth Edition
Tata Stealth Edition | Source Tata Motors

In Short:

Price and Availability

पहले जान लेते है की इस Special Edition की केवल 2,700 units ही मार्किट में उपलब्ध होंगी
Tata Harrier Stealth Edition की शुरुआती Price 25.09 लाख रुपये रखी गई है वहीं Tata Safari Stealth Edition की Price 25.74 लाख रुपये है।

Special Design and variant

Tata Stealth Edition में स्टाइलिश मैट ब्लैक फिनिश और अपडेटेड Design देखने को मिलते हैं। पहले की तरह Tata Safari Stealth Edition में दोनों 6-सीटर और 7-सीटर variants आते है ।


Also Read: Future of Electric Vehicles in India ; Why to choose EV, How to maintain EV Batteries, Subsidy Offered, EV advantages and disadvantages

Tata Stealth Edition | Price and Booking Information

Tata Launched Stealth Edition
Tata Stealth Edition | Source Tata Motors

(i). Tata Harrier Stealth Edition

Tata Harrier Stealth Edition के Manual Transmission variant की Price 25.09 लाख रुपये
रखी गयी है वहीं Automatic Transmission variant की Price 26.49 लाख रुपये है।

(ii). Tata Safari Stealth Edition

Tata Safari Stealth Edition 3 variant में उपलब्ध है। 7-सीटर Manual Transmission variant की Price 25.74 लाख रुपये है, वहीं Automatic variant की Price 27.14 लाख रुपये है। 6-सीटर मैनुअल variant की Price 27.24 लाख रुपये है।

(iii). Booking Procedure

ग्राहक टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से इन वाहनों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर भी इन वाहनों की बुकिंग कर सकते हैं।

नीचे दिए गए लिंक को चेक कर सकते है

 

Tata Stealth Edition Features | Design and Specifications

Tata Launched Stealth Edition
Tata Stealth Edition | Source Tata Motors

डिज़ाइन और मजबूती के मामले में टाटा का कोई तोड़ और जोड़ नहीं है आइये निम्न बिंदुओं पे प्रकाश डालते हैं

(i). Attractive Design

Tata Stealth Edition के बाहरी हिस्से में मैट ब्लैक फिनिश और R19 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगते हैं। इसके अलावा, वाहन में ‘Stealth’ प्रतीक और Dark badging भी दी गई है जो इसे एक आक्रामक और स्टाइलिश लुक देती है। ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल इसकी डिजाइन को और भी बोल्ड बनाता है। दोनों वाहनों के अंदर Carbon-Noir theme में वेंटिलेटेड सीटें, ब्लैक लेदरेट डैशबोर्ड, और contrast stitching के साथ डोर ट्रिम्स हैं।

पहले के ही तरह Tata Safari में दूसरी लाइन में वेंटिलेटेड सीटें भी हैं।

advertisement

(ii). Powerful Engine and Transmission

ट्रांसमिशन के मामले में Tata Stealth Edition के दोनों मॉडल्स में Kryotec 2.0L BS6 फेज़ 2 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 167.67 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और Automatic Transmission विकल्पों में उपलब्ध है।

(iii). Features and Security

Tata Stealth Edition में 12.3 इंच की हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10 स्पीकर वाला JBL ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच का digital instrument cluster, Wireless charging pad, panoramic sunroof और ambient lighting जैसे फीचर्स शामिल हैं। जैसे के ऊपर कहा है की सुरक्षा में टाटा को कोई तोड़ नहीं तो इसके लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, TPMS और ESP जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।

Also Read: Hybrid Cars क्या EV Cars को पछाड़ देंगी ? मार्केट में Hybrid Cars का तहलका क्यों मचा है ?

Tata Stealth Edition Price | Model and Transmission Wise

Model Type   Transmission Type Seating Capacity Price In Lakh
Tata Harrier Stealth Edition Manual Transmission Rs. 25.09
Tata Harrier Stealth Edition Automatic Transmission Rs. 26.49
Tata Safari Stealth Edition Manual Transmission 7 Rs. 25.74
Tata Safari Stealth Edition Automatic Transmission 7 Rs. 27.14
Tata Safari Stealth Edition Manual Transmission 6 Rs. 27.24

Tata Stealth Edition: Official Link


advertisement
KDS Hotels

Discover more from Newz Ticks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Newz Ticks

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading