Income Tax 2025: 12.75 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं, TDS को लेकर बड़ा बदलाव, क्या महंगा और क्या सस्ता, नयी घोषणाएँ, और भी बहुत कुछ…

Income Tax 2025

Income Tax 2025

Union Budget 2025-26

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अब तक के आठवें वित्तीय बजट में मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए बड़ी सौगात दी है जिसमे अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आमदनी को आयकर के दायरे से बाहर कर दिया है।

In Short:
  • Union Budget 2025-26
  • Budget on Income Tax
  • कितनी आय पर अब आयकर नहीं देना होगा?
  • बजट से पहले कितनी आय टैक्स फ्री थी
  • आज के बजट के अनुसार कितनी आय टैक्स फ्री है
  • TDS को लेकर छूट की सीमा का निर्धारण
  • क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
  • बजट के दौरान की गयी मुख्य घोषणाएँ

Income Tax 2025 | Budget

Income Tax 2025
Income Tax 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दे दी है। अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर के दायरे से बाहर होगी। वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष कर पर बजट में कहा कि नए आयकर विधेयक में न्याय की भावना को प्रमुखता दी जाएगी।
 
जैसा की इस बार मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आठवें वित्तीय बजट में मध्यम वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। जिसमे 12 लाख रुपये की वार्षिक आय अब आयकर के दायरे से बाहर होगी।
 

Income Tax 2025| कितनी आय पर अब आयकर नहीं देना होगा?

देश की वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि देश के सभी करदाताओं को अतिरिक्त लाभ पहुंचाने के लिए मौजूदा आयकर स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है जिससे नयी नीति के अनुसार 12 लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी अब आयकर की सीमा इ बहार रहेगा। अगर इसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ने के पश्चात् कुल मिलाकर 12.75 लाख रुपये की करयोग्य वार्षिक आय पर कोई आयकर देय नहीं होगा।
 
इस फैसले से मध्यम वर्ग को अब घरेलू खर्च में बचत करने में और अत्यधिक निवेश करने का भी मौका मिलेगा अब मध्यम वर्ग के हाथ में ज्यादा पूंजी होगी तो खर्च करने से देश के इकॉनमी भी स्ट्रांग होगी।
Income Tax 2025
Income Tax 2025

Income Tax 2025 | आइये जानते है की आज के बजट से पहले कितनी आय टैक्स फ्री थी

देश की वित्त मंत्री के बजट 2024 के अनुसार पहले किसी करदाता को 7 लाख की आय पे कोई आयकर  नहीं देना पड़ता था इसको इस प्रकार समझते है की अगर करदाता की वार्षिक आय 7 लाख 75 हजार रुपये है तो स्टैंडर्ड डिडक्शन के 75,000 रुपये घटाने के बाद उसकी कुल आमदनी 7 लाख रुपये वार्षिक होती है और बजट 2024के अनुसार उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था।
 
इसके अनुसार मतलब है अगर किसी व्यक्ति का मासिक वेतन लगभग 60,000.00 थी तो नई कर प्रणाली के तहत उसकी आमदनी टैक्स फ्री थी।

Income Tax 2025 | आइये जानते है की आज के बजट के अनुसार कितनी आय टैक्स फ्री है 

(अगर करदाता ने कोई निवेश नहीं किया है)
 
Income Tax 2025
Income Tax 2025

यदि करदाता की आय 12.75 लाख प्रति वर्ष है तो नई कर व्यवस्था के अनुसार आयकर नहीं देना होगा यानी   0 होगा जबकि पुरानी व्यवस्था में कर 1.8 लाख होता था। जो स्लैब्स के अनुसार कैलकुलेट होती थी

जब वार्षिक आय 15.75 लाख है तो नई कर व्यवस्था के अनुसार कर 1.05 लाख होगा वही जबकि पुरानी कर व्यवस्था से आयकर 2.7 लाख तक बढ़ जाता था।
 
अंत में, जब अगर वार्षिक आय 25.75 लाख है तो इसका कर निर्धारण 3.3 लाख होगा जबकि पुरानी व्यवस्था के लिए यही निर्धारण 5.7 लाख होती थी।
 
आइये समझें की वार्षिक आय 25.75 लाख पर 3.3 लाख का कर कैसे निर्धारण होगा-
(1).  75,000 : स्टैण्डर्ड  डिडक्शन 
तो  टैक्स  योग्य  इनकम  : 25,75,000-75,000 = 25,00,000
 
(ii).   25 लाख  पे  टैक्स  कैलकुलेशन  इस  प्रकार  होगा 
Step-1: 0 से 4 लाख तक : 0 कर
Step-2: 4 से 8 लाख तक : 5% कर यानी :    20,000.00
Step-3: 8 से 12 लाख तक: 10% कर यानी  : 40,000.00
Step-4: 12 से 16 लाख तक: 15% कर यानी :  60,000.00
Step-5: 16 से 20 लाख तक: 20% कर यानी : 80,000.00
Step-6: 20 से  24 लाख तक: 25% कर यानी : 1,00,000.00
Step-7: 24 से अधिक : 30% कर यानी  ( बचे  1  लाख  पे  टैक्स ) : 30,000.00
कुल टैक्स : 3 लाख 30 हज़ार
 

Income Tax 2025 | देश की वित्त मंत्री का TDS को लेकर छूट की सीमा का निर्धारण

वित्त मंत्री ने बतलाया  कि TDS की सीमा में बदलाव भी कई कार्यकारी बदलाव किये जाएंगे ताकि इसका लाभ भी प्राप्त किया जा सके।
 
(i).  भाषण के अनुसार देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वार्षिक टीडीएस में छूट की सीमा अब  50 हजार से बढ़कर एक लाख हो गयी है। यानि अब 1 लाख रुपये तक के ब्याज पर TDS नहीं लगेगा।
 
(ii). वहीं किराए से होने प्राप्त होने वाली आमदनी पर भी TDS में छूट की सीमा अब 6 लाख रुपये तक बढ़ गयी है। यानी पहले किराये से होने प्राप्त वाली 2.4 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर TDS नहीं लगता था।
जो की बढ़ कर 6 लाख रुपये तक हो गयी है।
 
(iii). अब नॉन-पैन मामलों में अधिकतम टीडीएस के प्रावधान लागू होंगे तो वहीं अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को भी 4 साल कर दिया है जो पहले 2 वर्ष थी।
 
(iv). मोटा मोटा देखें तो इसका फायदा छोटे करदाताओं को प्राप्त हुआ है जिन्हें छोटे अंशों में किराया आय के रूप में प्राप्त होता है।

advertisement

Income Tax 2025 | अब जानते है की क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा 

(i). क्या सस्ता हुआ
 
  • मोबाइल फोन खरीदना
  • 6 लाइव सेविंग दवाइयां
  • भारत में बने कपड़े
  • कैंसर की दवाइयां
  • LCD, LED
  • मेडिकल इक्विपमेंट्स
  • 82 सामानों से सेस हटना
  • मोटर साइकिल
  • जिंक स्कैप
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी बैटरी से चलने वाली कारें
  • EV लिथियम बैटरी
  • लीथियम आयन बैटरी
  • फ्रोजन फिश
  • चमड़ा और इससे बने उत्पाद
  • कोबाल्ट पाऊडर
  • कैरियर ग्रेड इंटरनेट स्विच
  • सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस
  • जहाज निर्माण – कच्चा माल  (बेसिक कस्टम ड्यूटी पे अतिरिक्त १० वर्ष की छूट)
(ii). क्या महंगा हुआ 
 
  • इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले:  बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% की जगह  20% हो गयी है
  • बुने हुए कपड़े
  • नमक
  • चीनी
  • कॉन्सन्ट्रेटेड फैट
  • आर्टिफिशियल एडिटिव्स

Income Tax 2025 | बजट के दौरान की गयी मुख्य घोषणाएँ

विषय क्षेत्र मुख्य घोषणाएँ
बिजलीक्षेत्र मेंसुधार बिजली वितरण और ट्रांसमिशन को मजबूत करने के लिए बड़े सुधारों की घोषणा की गयी
शहरीविकास शहरों के पुनर्विकास और जल-स्वच्छता सुधार के लिए 1 लाख करोड़ का “अर्बन चैलेंज फंड”
कैंसरदेखभाल बिहार समेत देशभर में जिला अस्पतालों में अगले तीन वर्षों में 200 डेकेयर कैंसर सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव
चिकित्साशिक्षा पिछले दशक के दौरान 1.1 लाख नए मेडिकल सीटें जोड़ी गईं जो की 130% की वृद्धि होगी
PM गतिशक्तिऔरपर्यटन निजी क्षेत्र को बुनियादी ढांचे की योजना में मदद के लिए डेटा और मैप्स की सुविधा
फुटवियरऔरलेदरसेक्टर उत्पादकता, गुणवत्ता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नई नीतियां
विकासकातीसराइंजन: निवेश पोषण 2.0 योजना और सशक्त आंगनवाड़ी के अंतर्गत 8 करोड़ बच्चों को समर्थन
IIT इंफ्रास्ट्रक्चरविस्तार को  गति 5 IITs में बुनियादी ढांचे का विस्तार
भाषाऔरशिक्षा मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा जिसमे “भारतीय भाषा पुस्तक योजना” शुरू,
खाद्यप्रसंस्करणसंस्थान बिहार में नया खाद्य प्रसंस्करण संस्थान स्थापित होगा
मेकइनइंडियामिशन कोबढ़ावा “नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन” के अंतर्गत उद्योगों को बढ़ावा
महिलाओंकेलिएनईलोनयोजना 5 लाख महिलाओं और नए उद्यमियों को टर्म लोन की सुविधा
स्टार्टअप्सकेलिएक्रेडिटगारंटी स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी की सीमा बढ़ाकर 20 करोड़
असममेंनयायूरियासंयंत्र असम में 12.7 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाला यूरिया संयंत्र स्थापित होगा
किसानक्रेडिटकार्डयोजना 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पकालिक ऋण सुविधा
कृषिसुधारमेंयोजनाएं “धन-धान्य कृषि योजना” के तहत 100 जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर जोर जिससे 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ

More on Income Tax 2025


advertisement
KDS Hotels

Discover more from Newz Ticks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Newz Ticks

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading