Poco C61, Under Budget Smart Phone: आइये जानते है स्टाइलिश लुक, 12GB RAM के साथ Technical Specifications, Price, Availability and Protection offered

बहु प्रतीक्षित, Under Budget, C सीरीज स्मार्टफोन POCO C61 आखिरकार भारत में शुरुआती कीमत 7400 रुपये में लॉन्च हो गया, इस फोन का एक मुख्य फीचर 6 GB Turbo RAM है|

अगर इसके सेल की बात करें तो 28 मार्च से मुख्यतः फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, कंपनी ने इसके दो वेरिएंट 4GB + 64GB जिसकी कीमत 7499 रुपये और दूसरा 6GB + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत 8499 रुपये रखी है पेश किए हैं जिसमें 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी और Turbo RAM जैसा फीचर भी मिलता है, POCO C61 मुख्यता तीन कलर ऑप्शन  Diamond Dust Black, Ethereal Blue और Mystical Green ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. हो सकता है आने वाले इस पोको फोन के साथ कुछ बढ़िया बैंक ऑफर्स भी मिलें।

Poco C-61

POCO C61 टेक्निकल की स्पेसिफिकेशन

Price in India

यह फोन दो बजट रेंज 7499 रुपये और 8499 रुपये में उपलब्ध है

ऑपरेटिंग सिस्टम

ये पोको फोन गूगल के लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 14 के साथ आता है|

डिस्प्ले

कंपनी ने पोको C 61 को 6.71 inch बड़े स्क्रीन साइज,  रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स और रेजोल्यूशन 720 * 1650 पिक्सेल के साथ लांच किया है जिसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है, स्क्रीन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है, टच सैंपलिंग रेट 80 हर्ट्ज़ है|

प्रोसेसर एंड RAM

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस पोको स्मार्टफोन  में मीडियाटेक Helio G36 चिपसेट का प्रयोग किया गया है इसमें  4GB और 6GB रैम का ऑप्शन है, 6GB टर्बो राम का अतिरिक्त सपोर्ट भी है इसको 12GB RAM तक एक्सटेंड भी किया जा सकता है (6 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है)

कैमरा सेटअप

POCO c61 फ्रंट और रीयर कैमरा क्रमशः 5 मेगापिक्सल और आर्ट मेगा पिक्सल के साथ आता है प्राइमरी कैमरा 2.0 एपर्चर और सेकेंडरी कैमरा AI से लैस है

Poco C-61 – Credit – NBT

कनेक्टिविटी

POCO c61 स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट wi-fi 5 802 .11, ब्लूटूथ 5.4,  GPS, A-GPS जैसे फीचर्स से लैस है और जिसका वजन मात्र 199 ग्राम है इसमें  सिंगल स्पीकर, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक सपोर्ट भी  मिलेगा.

बैटरी सेटअप

इसमें 5000 mAh की दमदार, नॉन रिमूवल बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं| कंपनी की तरफ फोन के रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर भी मिलेगा.

स्टोरेज क्षमता

POCO c61 में 64 GB और 128 GB Internal स्टोरेज दी गई है इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है जिसके द्वारा इसे एक्सपेंड़ भी किया जा सकता है|

सेंसर सपोर्ट

फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, कम्पास और एक्सेलेरोमीटर जिसे सेंसर भी है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट है, फोन एंड्राइड 14 पर आधारित है, Poco C61 का डायमेंशन 168.40 x 76.30 x 8.30mm (हाइट X विड्थ X थिकनेस).

Poco C61 अल्टरनेटिव्ज

कम कीमत में उतारे गए इस बजट फोन की सीधी टक्कर Realme C53, Moto G24 Power और Realme C55 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी. मोटोरोला ब्रैंड के मोटो G-24 पावर की कीमत 7999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, दूसरी तरफ दोनों ही Realme Smartphone की कीमत 8999 रुपये से शुरू होती है.


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

3 thoughts on “Poco C61, Under Budget Smart Phone: आइये जानते है स्टाइलिश लुक, 12GB RAM के साथ Technical Specifications, Price, Availability and Protection offered

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading